Bigg Boss 18: टीवी का मोस्ट पॉपुलर कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 अपने हाई-वोल्टेज ड्रामे के लिए हमेशा ही सुर्खियों में रहता है। शो में हो रहे टास्क और घरवाले की नोंक-झोक दर्शकों का मनोरंजन करती रहती है। इस बीच अब शो की कंटेस्टेंट शिल्पा शिरोडकर ने खुलासा कर दिया है कि बिग बॉस 18 का विनर कौन होगा? आइए जानते हैं कि शिल्पा ने किसे बिग बॉस 18 का विनर बताया है?
कृष्णा अभिषेक ने किए सवाल
दरअसल, बिग बॉस से जुड़े अपडेट शेयर करने वाले एक्स अकाउंट ने अपने पेज पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में शो का एक प्रोमो वीडियो है, जिसमें कृष्णा अभिषेक और उनकी वाइफ कश्मिरा शाह नजर आ रहे हैं। इस दौरान कपल बेहद मस्ती के साथ घर में एंट्री करता है। प्रोमो वीडियो में कृष्णा अभिषेक कहते हैं कि कहते हैं कि अब एक छोटा-सा खेल खेलते हैं।
ये है टास्क?
कृष्णा अभिषेक कहते हैं कि यहां पर दो बाउल रखे हैं, जिनमें आटा है। मैं आपमें से किन्हीं तीन लोगों को यहां बुलाऊंगा और कुछ सवाल करुंगा, जो भी आपका जवाब होगा आपको बाकी के दो कंटेस्टेंट में से किसी एक को पकड़कर उसका मुंह आटे में मारना है। कृष्णा अभिषेक पहले विवियन, अविनाश और ईशा के साथ इस खेल को खेलते हैं।
विवियन से किए सवाल
इस दौरान वो विवियन से पूछते हैं कि दोनों में से सबसे ज्यादा सुंदर कौन हैं? इस पर विवियन अविनाश के मुंह को आटे के कटोरे में डालते हैं। फिर कृष्णा कहते हैं कि दोनों में से डार्क पिंक ड्रेस किसने पहनी हैं, तो इस पर वो ईशा के मुंह को आटे में डालते हैं। इसके बाद अभिषेक, शिल्पा, विवियन और करण को टास्क के लिए बुलाते हैं और कहते हैं कि इसका नाम है 'आटा माजी सटकली'।
'आटा माजी सटकली' में शिल्पा ने दिए जवाब
वीडियो में देखा जा सकता है कि अभिषेक कहते हैं कि शिल्पा जी इन दोनों में से आपका करंट फेवरेट कौन है? इस पर शिल्पा करण का फेस आटे में डालती हैं। इसके बाद शिल्पा से पूछा गया कि चैनल किसके लिए बायस्ड है? तो शिल्पा विवियन का मुंह आटे में डालती हैं और इसके बाद शिल्पा से कहा गया कि सोचो कि आप सलमान खान है और इन दोनों में से आपको किसी एक को विनर बनाना है, तो वो कौन होगा?
शिल्पा ने किसे बताया विनर?
इस पर शिल्पा सबसे पहले सलमान खान के अंदाज में एक्टिंग करती हैं और कहती हैं कि स्वागत नहीं करोगे हमारा और बिग बॉस 18 के विनर हैं लाडला नहीं, मिट्टी का तेल यानी करणवीर मेहरा। वहीं, अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें- Chum Darang हुई बाहर! ये कब हुआ? Sara और Arfeen पत्रकार के सवाल पर चौंके