Shilpa Shetty Bombay High Court: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी एक बार फिर चर्चाओं में आ गई हैं. एक्ट्रेस ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. वहीं शिल्पा शेट्टी के इस केस को बिग बॉस फेम वकील सना रईस खान ने लिया है. बॉलीवुड सेलेब्स अब अपनी इमेज को लेकर काफी सीरियस हो गए हैं. अक्सर इन सेलेब्स की फोटोज का इस्तेमाल सोशल मीडिया पर गलत ढंग से किया जाता है, जिसके बाद सेलेब्स हाईकोर्ट में जाकर अपनी पर्सनैलिटी राइट्स को लेकर आवाज उठाते नजर आ रहे हैं. ये ही कारण है कि शिल्पा शेट्टी भी बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंची. आइए पूरा मामला जानते हैं.
क्या बोलीं शिल्पा शेट्टी?
शिल्पा शेट्टी ने केस दर्ज कराया है कि सोशल मीडिया वेबसाइट्स पर उनके नाम और उनकी फोटोज का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. कुछ लोग प्रमोशन्स के लिए बिना इजाजत लिए उनकी फोटोज का इस्तेमाल धड़ल्ले से कर रहे हैं. एक्ट्रेस की फोटोज और वीडियोज को मॉर्फ करके इस्तेमाल किया जा रहा है. एक्ट्रेस का कहना है कि इससे उन्हें पैसों का नुकसान तो होता ही है बल्कि हमारी इमेज पर भी बड़ा असर पड़ता है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें:Shilpa Shetty-Raj Kundra अब क्यों पहुंचे बॉम्बे हाईकोर्ट? 60 करोड़ की धोखाधड़ी से जुड़ा है मामला
---विज्ञापन---
वकील सना ने क्या कहा?
शिल्पा शेट्टी के केस को बिग बॉस फेम वकील सना रईस खान ने लिया है. सना ने कहा कि शिल्पा शेट्टी ने जो अपनी मेहनत से अपना नाम कमाया है, उसका कोई भी इंसान अपने फायदे के लिए बिना इजाजत के इस्तेमाल नहीं कर सकता है. इस तरीके की फोटोज का इस्तेमाल करना उनकी सालों से कमाई इज्जत पर सीधा हमला है. इससे उनकी इमेज को गहरा नुकसान हो सकता है. कोई भी इंसान अपने फायदे के लिए एक्ट्रेस की फोटोज को एक्सप्लॉइट नहीं कर सकता.
यह भी पढ़ें: ‘खाने के नाम पर भारी लूट…’, Shilpa Shetty का रेस्टॉरेंट Bastian कराएगा जेब ढीली
पहले भी सेलेब्स खटखटा चुके हैं कोर्ट का दरवाजा
बता दें शिल्पा शेट्टी से पहले और भी सेलेब्स इस केस में बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा चुके हैं. शिल्पा शेट्टी से पहले अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और ऋतिक रोशन जैसे दिग्गज कलाकार भी हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा चुके हैं.