पत्नी ने उठाया था घर का खर्च
हालांकि, इन फिल्मों से उनकी इंडस्ट्री से लेकर दर्शकों के बीच पहचान मिली, लेकिन बावजूद इसके आज भी वो एक साइड कलाकार बनकर ही जी रहे हैं। बताया जाता है कि इतना सब करने के बाद भी उनके जीवन में एक वक्त ऐसा भी आया था जब वे पांच साल तक बेरोजगार रहे। उनके पास कोई फिल्म या टीवी शो नहीं था और उनकी पत्नी अलका सुमन (Alka Suman) ने घर खर्च उठाया था, जिस वक्त को वो आज भी नहीं भूल पाए हैं। शेखर और अलका ने साल 1983 में शादी की थी, जिसके बाद आर्थिक-मानसिक दिक्कतों से सफर करने के बाद उनके घर बेटे अध्ययन सुमन (Adhyayan Suman) का जन्म हुआ।यह भी पढ़ें: क्या है Shah Rukh Khan की ‘डंकी’ में खास? फिल्म देखने के लिए काफी हैं ये बड़ी वजहें
---विज्ञापन---
Rekha संग किया था डेब्यू फिर भी...
शेखर सुमन ने कई टीवी शो में काम करने के बाद अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1984 में आई रेखा (Rakha) की फिल्म 'उत्सव' से किया था, लेकिन उनका करियर कभी बॉलीवुड में चमक नहीं पाया। इतना ही नहीं शेखर सुमन का बेटा अध्ययन भी अपने पिता के तरह ही एक अभिनेता बनना चाहते थे, लेकिन किस्मत ने उनका भी साथ नहीं दिया। अध्ययन ने साल 2018 में फिल्म ‘हाल-ए-दिल’ से डेब्यू किया था। हालांकि, इसके बाद वो भी कई फिल्मों साइड एक्टर के तौर पर ही नजर आए।---विज्ञापन---