Sharda Sinha Health Update: पद्म भूषण विजेता सिंगर शारदा सिन्हा को लेकर इस वक्त हर कोई चिंता में है। शारदा सिन्हा इस वक्त वेंटिलेटर पर हैं और उनके फैंस उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं। इस बीच अब अस्पताल से शारदा का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद फैंस और सिंगर के चाहने वालों को उनकी और भी चिंता हो रही है। हालांकि, सभी शारदा सिन्हा के लिए दुआ कर रहे हैं और पूजा-अर्चना भी कर रहे हैं।
शारदा सिन्हा का लेटेस्ट वीडियो
इस बीच अब अस्पताल से शारदा सिन्हा का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है। सामने आए लेटेस्ट वीडियो में देखा जा सकता है कि शारदा सिन्हा की हालत बेहद खराब है और उनका बेटा उनके पास है और शारदा उनसे कुछ कह भी रही है। सामने आए इस वीडियो को देखकर सिंगर के चाहने वाले और फैंस दुआ कर रहे हैं कि वो जल्दी ठीक हो जाए। इसके पहले भी शारदा सिन्हा के बेटे ने एक वीडियो शेयर करके अपनी मां का हेल्थ अपडेट शेयर किया था।
[videopress MNaWedkD]
अंशुमन ने दिया हेल्थ अपडेट
इसके पहले अंशुमन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो में उन्होंने कहा था कि मुझे बहुत सारे फोन आ रहे हैं इसलिए मैं मां का हेल्थ अपडेट शेयर कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि अभी शारदा जी वेंटिलेटनेशन पर हैं औ मेरी मुलाकात हुई है। वो लड़ रही हैं अभी, डर जरूर बना हुआ है, लेकिन वो हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने फोन करके उनका हाल-चाल भी लिया है।
पीएम मोदी ने भी लिया सिंगर का हाल
अंशुमन ने आगे कहा कि पीएम ने मुझे बाती की और एम्स के डायरेक्टर से भी बात की। मैंने उन्हें सारी जानकारी दी और उन्होंने कहा कि छठी मैया कृपा करेंगी, आप संयम बनाकर रखें। इसके बाद मैं अपनी मां के पास गया और उन्हें बताया कि मां आपके लिए पीएम मोदी का फोन आया था। सभी आपके लिए दुआ कर रहे हैं। आप जल्दी ठीक हो जाए इसके लिए पूजा-अर्चना भी कर रहे हैं।