TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

90s की वो अभिनेत्री, जिसने प्यार के लिए ठुकरा दी इंडस्ट्री, फिर मुंडवा लिया था सिर, पहचानिए कौन?

आज आपको 1990s की उस एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने पहली ही फिल्म से स्टारडम का स्वाद चखा था. फिर बाद में करियर के पीक पर प्यार के लिए एक्टिंग को छोड़ दिया था. चलिए बताते हैं आपको उनके बारे में.

Shanti Priya Birthday

1990s में बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियां रही हैं, जिन्हें पहली ही फिल्म से स्टारडम मिला. लेकिन, वह ज्यादा समय तक इंडस्ट्री में टिक नहीं पाईं. किसी ना किसी वजह से वह पर्दे से दूर हो गईं. इसमें किसी ने करियर के पीक पर शादी करके इंडस्ट्री को छोड़ दिया तो किसी को फिर मनचाहा काम नहीं मिला. ऐसे में आज आपको उस एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने पहली ही फिल्म से सफलता का स्वाद चखा और फिर बाद में प्यार के लिए इंडस्ट्री को ठुकरा दिया था.

90s की एक्ट्रेस को बॉलीवुड ने पहली ही फिल्म से एक्टिंग ही नहीं बल्कि खूबसूरती से भी काफी लाइमलाइट चुरा ली थी. उन्हें भूरी आंखों वाली एक्ट्रेस भी कहा जाने लगा था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. उनकी पहली फिल्म अक्षय कुमार के साथ थी. इनकी केमिस्ट्री फर्स्ट फिल्म से ही हिट थी. ऐसे में अगर आपने अपने दिमाग के घोड़े दौड़ा लिए हैं तो चलिए उनके बारे में हम बताते हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Amaal Mallik का असली चेहरा आया नेहल के सामने, सीक्रेट रूम में डालकर Bigg Boss ने खेला बड़ा गेम

---विज्ञापन---

करियर के पीक पर शांति प्रिया ने छोड़ दी थी इंडस्ट्री

दरअसल, हिंदी सिनेमा की वो एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि 90 के दशक की पॉपुलर अभिनेत्री शांति प्रिया हैं, जिन्होंने अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'सौगंध' में काम किया था. इस मूवी से ना केवल उन्हें स्टारडम का स्वाद चखने का मौका मिला बल्कि नेम और फेम दोनों ही भरपूर मिला. लेकिन कम ही लोगों को पता होगा कि शांति प्रिया ने करियर के पीक पर इंडस्ट्री को अलविदा कर दिया था. उन्होंने एक्टर सिद्धार्थ रे से शादी करने के लिए एक्टिंग छोड़ दी थी. लेकिन, कुछ समय के बाद ही उनके पति का निधन हो गया और फिर उन पर दुखों का पहाड़ टूट गया. सिद्धार्थ रे का साल 2004 में निधन हो गया था. बता दें कि शांति प्रिया और सिद्धार्थ रे की शादी 1999 में हुई थी और शादी के पांच साल बाद ही सिद्धार्थ रे का 40 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.

यह भी पढ़ें: 2 घंटे 35 मिनट की वो कॉमेडी ड्रामा मूवी, जो बनी 2025 की बड़ी हिट; बच्चों से मिलेगी जिंदगी की सीख

सिर मुंडवाकर बटोरी सुर्खियां

शांति प्रिया भले ही फिल्मों में एक्टिव नहीं हैं. लेकिन, उन्होंने एक बार सिर मुंडवाकर काफी लाइमलाइट बटोरी थी. उन्होंने दिवंगत पति सिद्धार्थ रे का ब्राउन कलर का ब्लेजर पहनकर एक फोटो शेयर की थी. इन तस्वीरों को शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा था कि सिर मुंडवाने के बाद उनका अनुभव काफी अच्छा रहा. पोस्ट में उन्होंने महिलाओं की आजादी का भी जिक्र किया था और कहा था कि महिला होने के नाते उन्हें अक्सर जीवन में सीमाएं तय करनी पड़ती है. नियमों का पलना करना पड़ता है और वह खुद को पिंजरे में बंद करके रखते हैं. एक्ट्रेस ने इसमें ये भी कहा था कि इस बदलाव के साथ ही खुद को आजाद कर लिया. हालांकि, इस पर उन्हें काफी ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ा था.

गौरतलब है कि शांति प्रिया स्क्रीन पर तीन दशक के बाद कमबैक कर चुकी हैं. उन्हें आखिरी बार अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'इक्के पे इक्का' में देखा गया था. अब वह 'बैड गर्ल' से कमबैक कर चुकी हैं. यह तमिल फिल्म वेत्रिमारन ने प्रोड्यूस की है और वर्षा भरत ने निर्देशित की है.

यह भी पढ़ें: 1100 करोड़ कमाने वाली वो फिल्म, जिसमें 18 साल बड़े हीरो की मां बनीं ये एक्ट्रेस, पहचानिए कौन?


Topics:

---विज्ञापन---