जब मुकेश खन्ना से ये पूछा गया कि रणवीर सिंह ने सीरियस भूमिकाओं में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है, तो मुकेश ने माना कि रणवीर एक बहुत ही प्रतिभाशाली अभिनेता हैं और कला के लिए वो हमेशा समर्पित रहते हैं। हालांकि, मुकेश खन्ना ने ये भी साफ किया कि वो अब भी इस पर कायम हैं कि रणवीर सिंह 'शक्तिमान' के किरदार के लिए सही विकल्प नहीं हैं। मुकेश ने कहा था, 'इस इंडस्ट्री में निर्माता ही अभिनेता को चुनता है, अभिनेता निर्माता को नहीं।'