TrendingIndigoBigg Boss 19Goa news

---विज्ञापन---

शाहरुख खान की मां फातिमा खान कौन? जिनका इंदिरा गांधी से खास कनेक्शन

Shahrukh Khan Mother News: शाहरुख खान की मां फातिमा का एक्टर के जीवन में खास जगह रखती हैं। एक्टर अकसर इंटरव्यूज में अपनी मां का जिक्र करते हैं। वहीं अब उनकी मां के बारे में एक खास बात पता लगी है, आइए जानते हैं...

Shahrukh khan Mother Connection With Indira Gandhi: बॉलीवुड इंडस्ट्री की बात करें तो हर किसी के जेहन में एक नाम जरूर आता है, बॉलीवुड के बादशाह 'किंग खान' का,  शाहरुख खान का, जो इंडस्ट्री का वो बड़ा नाम हैं, जिन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से लोगों को दीवाना बना दिया। हालांकि Shahrukh Khan अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में रहते हैं, लेकिन एक्टर की पर्सनल लाइफ भी चर्चाओं के बाजार में गर्म रहती है। अकसर एक्टर की बहन को उनके साथ देखा जाता है। आज हम आपको शाहरुख खान की मां के बारे में बताएंगे, जिनका इंदिरा गांधी से खास नाता था।

इंदिरा गांधी से था शाहरुख की मां का कनेक्शन

बता दें कि शाहरुख खान की मां लतीफ फातिमा खान फर्स्ट कैटेगरी की मजिस्ट्रेट थीं। उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी। एक इंटरव्यू में शाहरुख खान ने भी इस बात का जिक्र भी किया था कि उनकी मां भारत की पहली मुस्लिम महिला थीं, जिन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी। किंग खान की मां फातिमा देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बेहद करीब थीं। फातिमा खान हैदराबाद से ताल्लुक रखती थीं और वह अपने जमाने की मशहूर मजिस्ट्रेट थीं। मजिस्ट्रेट होने के साथ-साथ वह एक समाज सेविका भी थीं और यही गुण बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने अपनी मां से सीखा है। एक्टर ने अपनी मां को साल 1990 में खो दिया था। मां की मौत के बाद शाहरुख खान बुरी तरह टूट गए थे। साल 1992 में जब बादशाह को उनका पहला फिल्म अवॉर्ड मिला था तो उन्होंने वह अवॉर्ड अपनी मां को समर्पित किया था। अवॉर्ड जीतने के बाद SRK इतना इमोशनल हो गए थे कि उन्होंने अपनी स्पीच में यह बात कही थी कि अगर उनकी मां का आशीर्वाद नहीं होता तो वह कुछ नहीं कर पाते।

शाहरुख खान को है इस बात का मलाल

शाहरुख खान अपने कई इंटरव्यू में इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि उनको हमेशा एक बात का मलाल रहेगा कि उनकी मां कभी उन्हें सक्सेसफुल होते नहीं देख पाईं। SRK ने एक बार यह भी बताया था कि जब उनकी मां की मृत्यु हुई तो वे रोए नहीं, लेकिन जब उनकी मां के शव को दफनाया गया तो वे टूट गए थे।


Topics:

---विज्ञापन---