Jawan Box Office Collection Day 17: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहद शानदार ओपनिंग की और पहले दिन ही 75 करोड़ का शानदार कारोबार कर लिया। इस बीच हम आपको किंग खान की फिल्म के 17वें दिन के कलेक्शन के बारे में बताने जा रहे हैं। चलिए जान लेते हैं कि शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ने अपनी रिलीज के 17वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कितनी की है।
‘जवान’ ने अपनी रिलीज के 17वें दिन किया इतना कारोबार
sacnilk की रिपोर्ट के शुरुआती आकंड़ो के मुताबिक फिल्म ‘जवान’ ने अपनी रिलीज के 17वें दिन सभी भाषाओं में 13.00 करोड़ की भारतीय कमाई की है। हालांकि ये इस फिल्म के अनुमानित आंकड़े हैं। ऑफिशियल नंबर आने के बाद इनमें थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है। इसके साथ ही अब फिल्म का कुल कलेक्शन अब 546.58 करोड़ का कारोबार कर लिया है। हालांकि मेकर्स को वीकेंड के कारण इस फिल्म से ज्यादा कमाई की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें- Jawan के आगे धड़ाम गिरी The Great Indian Family, दूसरे दिन विक्की कौशल की फिल्म से अच्छी कमाई की उम्मीद
शाहरुख खान की फिल्म ने 16 दिनों में ती इतनी कमाई
इसके साथ ही अगर शाहरुख खान की इस फिल्म के बीते 16 दिनों के कलेक्शन की बात करें तो ‘जवान’ ने पहले दिन 75 करोड़, दूसरे दिन 53.23 करोड़, तीसरे दिन 77.83 करोड़, चौथे दिन 80.1 करोड़, 5वें दिन 32.92 करोड़, 6वें दिन 26 करोड़, 7वें दिन 23.2 करोड़, 8वें दिन 21.6 करोड़, 9वें दिन 19.1 करोड़, 10वें दिन 31.8 करोड़, 11वें दिन 36.85 करोड़, 12वें दिन 16.25 करोड़, 13वें दिन 14.4 करोड़, 14वें दिन 9.6 करोड़, 15वें दिन 8.1 करोड़ और 16वें दिन 7 करोड़ का कलेक्शन किया है।
'जवान' की स्टारकास्ट
वहीं, अगर किंग खान की फिल्म 'जवान' की स्टारकास्ट की बात करें शाहरुख खान के अलावा फिल्म में नयनतारा, दीपिका पादुकोण, संजय दत्त, विजय सेतुपति, योगी बाबू, प्रियामणि, एजाज खान, सुनील ग्रोवर, रिद्धि डोगरा, सान्या मल्होत्रा, संजीता भट्टाचार्य, अश्लेषा ठाकुर, लहर खान और गिरिजा ओक नजर आए हैं।