ये सात चीजें Dunki को बनाती हैं खास, अगर मिस नहीं करना है किंग खान का चार्म तो फटाफट बुक कर लें टिकट
image credit: instagram
7 Reasons To Watch Dunki: शाहरुख खान की डंकी को सिनेमाघरों में रिलीज हुए आज तीसरा दिन है। भले ही फिल्म का कलेक्शन सालार को टक्कर न दे पा रहा हो लेकिन इस फिल्म में ऐसी कई चीजें हैं जो इस डंकी को बहुत खास बनाती हैं। राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान की फिल्म को लेकर फैंस के बीच खूब उत्साह देखने को मिल रहा है। लेकिन कई लोगों का कहना है कि सालार, डंकी से काफी अच्छी है, हालांकि यह उनकी अपनी पसंद है। पर आज हम इस रिपोर्ट में आपको उन पॉइंट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको जानने के बाद आप सालार देखें या न देखें, लेकिन डंकी के टिकट्स जरूर बुक करा लेंगे।
शाहरुख का अलग अंदाज
पठान और जवान में शाहरुख का एक्शन अवतार देखने को मिला था। दोनों ही फिल्मों में शाहरुख एक्शन करते हुए बहुत ही शानदार लगे थे। लेकिन इस फिल्म में शाहरुख कॉमेडी और इमोशन्स के साथ नजर आएंगे, जो कि काफी दिलचस्प है।
तापसी और शाहरुख का रोमांस
वैसे तो शाहरुख खान जिस भी एक्ट्रेस के साथ पर्दे पर रोमांटिक हो जाएं तो वह चर्चा का विषय हो जाता है, लेकिन इस बार आपको इस फिल्म में शाहरुख खान और तापसी पन्नू की एकदम नई जोड़ी देखने को मिलेगी। दोनों का रोमांस भी देखने लायक है।
यह भी पढ़ें: सुपरहिट फिल्मों की गारंटी हैं Rajkumar Hirani, Dunki से पहले शानदार कहानी वाली फिल्मों से दी जादू की झप्पी
दिलचस्प कहानी
डंकी की कहानी उन लोगों पर आधारित है जो कि किसी न किसी वजह से बिना वीजा के अवैध तरीके से डंकी मारकर विदेश जाते हैं। लेकिन वहां पहुंचने के बाद उनके हालात बहुत ही खराब होते हैं। फिर कुछ साल के बाद वह डंकी फ्लाइट पकड़कर अपने देश वापस आते हैं।
राजकुमार हिरानी और शाहरुख का साथ
सुपरस्टार शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी ने पहली बार किसी फिल्म में साथ काम किया है। दोनों ही सितारे अपने-अपने क्षेत्र में टॉप पर है। जाहिर है दोनों का साथ आना इस फिल्म को और भी खास बना देने वाला है।
विक्की कौशल का जबर्दस्त किरदार
फिल्म में विक्की कौशल का किरदार भले ही आधे से पौने घंटे का हो, लेकिन सेकेंड लीड में होने के बाद भी वह लाइमलाइट चुरा ले जाते हैं। इस फिल्म के जरिए विक्की कौशल ने इस बात को तो साबित कर दिया है कि नए अभिनेताओं में वह बहुत शानदार एक्टर हैं।
https://www.instagram.com/p/CzIdPmcIOTV/
म्यूजिक
कहानी और किरदारों के बाद अब बात आती है म्यूजिक की। तो डंकी का म्यूजिक काफी शानदार है। फिल्म का गाना लुट-पुट गया पर लोग जमकर रील्स बना रहे हैं और डांस कर रहे हैं। इसके अलावा फिल्म के अन्य गाने भी शानदार हैं।
कॉमेडी और इमोशन
राजकुमार हिरानी की फिल्मों में कॉमेडी और इमोशन भर-भरकर होते हैं। वह बेहद हल्के-फुल्के अंदाज में दिल छूने वाली कहानी बयां कर जाते हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.