TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

‘निकले थे कभी हम घर से’ सुन फैन ने किया विदेश छोड़ने का फैसला, तो Shahrukh Khan ने ऐसे समझाया

Shahrukh Khan, AskSRK: शाहरुख अक्सर Ask Me Anything और AskSRK सेशन रखते हैं, जिसमें वो फैंस के द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देते है।

AskSRK
Shahrukh Khan, AskSRK: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान का फैंस में अलग ही क्रेज है। शाहरुख अक्सर Ask Me Anything और AskSRK सेशन रखते हैं, जिसमें वो फैंस के द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देते है। हाल ही में भी शाहरुख खान ने AskSRK सेशन रखा, जिसमें एक यूजर ऐसा है, जो शाहरुख की अपकमिंग फिल्म 'डंकी' का ‘निकले थे कभी हम घर से’ गाना सुन इतना इमोशनल हुआ कि वो अब कनाडा छोड़ भारत वापस आना चाहता है। इस यूजर को किंग खान ने AskSRK के दौरान समझाया है। यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के दामाद बनेंगे भारत के मशहूर रैपर? पड़ोसी मुल्क की इस हसीना को डेट कर रहे हैं Badshah!

‘निकले थे कभी हम घर से’ सुन फैन ने किया विदेश छोड़ने का फैसला

दरअसल, हाल ही में शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'डंकी' का ‘निकले थे कभी हम घर से’ गाना रिलीज हुआ। ये गाना बेहद इमोशनल है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे है। वहीं, जब एक फैन ने AskSRK के दौरान शाहरुख खान से कहा कि मैं 8 साल से कनाडा में रह रहा हूं.. #NikleTheKabiHumGharSe सुनने के बाद अब मेरा यहां रहने का मन नहीं हो रहा है.. मैं भारत आ रहा हूं...आ रहा हूं.. #AskSRK @iamsrk।

Shahrukh Khan ने ऐसे समझाया

इस यूजर को समझाते हुए किंग खान ने AskSRK के दौरान कहा कि अरे यार...मुझे भी लगता है कि भारत सर्वश्रेष्ठ है लेकिन सभी फैसले सोच-समझकर लेना। कभी-कभी हमें बाहर काम करना पड़ता है और अपने लिए जीवन बनाना पड़ता है। #डंकी

इस दिन रिलीज हो रही 'डंकी'

वहीं, अब सोशल मीडिया पर ये दोनों ही पोस्ट जमकर वायरल हो रहे हैं और यूजर्स शाहरुख खान की तारीफ कर रहे हैं। इसके साथ ही अगर किंग खान की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो शाहरुख खान की डंकी इस साल उनकी तीसरी फिल्म है, जो 21 दिसंबर को रिलीज के लिए तैयार है। फैंस को शाहरुख की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि बीते दिन यानी 1 दिसंबर को ‘डंकी’ के ड्राप थ्री में इस फिल्म का नया गाना ‘निकले थे कभी हम घर से’ रिलीज हुआ है, जो बेहद इमोशनल है।


Topics:

---विज्ञापन---