TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Farzi 2 को लेकर हुआ खुलासा, कब तक आएगी Shahid Kapoor की वेब सीरीज?

शाहिद कपूर की सुपरहिट वेब सीरीज 'फर्जी' के सीक्वल को लेकर जरूरी जानकारी सामने आई है। इसकी शूटिंग और रिलीज को लेकर अपडेट मिला है।

FARZI File Photo
शाहिद कपूर की कॉमेडी क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 'फर्जी' को देशभर में पसंद किया गया है। इस सीरीज के जरिए शाहिद ने ना सिर्फ ओटीटी की दुनिया में कदम रखा था, बल्कि तहलका ही मचा दिया। उनके काम को बड़े पर्दे के बाद ओटीटी पर भी सराहा गया है। जब से फर्जी रिलीज हुई है फैंस इसके सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं। अब इस सीरीज के फैंस के लिए एक गुड न्यूज है। 'फर्जी 2' को लेकर खास डिटेल्स सामने आ गई हैं।

'फर्जी 2' को लेकर मिला खास अपडेट

ये सीरीज कब फ्लोर पर आएगी और इसे कब तक रिलीज किया जाएगा? अब उसे लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। Pinkvilla की रिपोर्ट के मुताबिक, फर्जी के अगले इन्सटॉलमेंट पर इसी साल काम शुरू हो जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'फर्जी 2' की शूटिंग दिसंबर 2025 से शुरू हो जाएगी। बताया जा रहा है कि Raj और DK दिसंबर 2025 से इसे फ्लोर पर लाने की तैयारी में हैं। अभी फिलहाल ये दोनों 'रक्त ब्रह्मांड' सीरीज में बिजी हैं।

कब शुरू होगी 'फर्जी 2' की शूटिंग?

जब इसका काम पूरा हो जाएगा तो ये दोनों 'फर्जी 2' के प्री-प्रोडक्शन पर ध्यान देंगे और दिसंबर तक इसे फ्लोर पर ले जाएंगे। राज और डीके ने शाहिद कपूर के साथ 'फर्जी' के सीक्वल के लिए मीटिंग्स भी की हैं। इस बार विजय सेतुपति और के के मेनन के साथ शाहिद कपूर का फेस ऑफ देखने का मौका मिलेगा। इतना ही नहीं ये सीरीज कब तक रिलीज की जाएगी? अब उसे लेकर भी जानकारी सामने आ गई है। यह भी पढ़ें: ‘किसी तीसरे को इजाजत…’, Priyanka Chahar Choudhary से ब्रेकअप पर क्या बोले Ankit Gupta?

कब रिलीज होगी 'फर्जी 2'?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'फर्जी 2' अगले साल रिलीज होगी। इसका प्रीमियर साल 2026 के सेकंड हाफ में हो सकता है। अब ये सुनकर फैंस की भी एक्साइटमेंट बढ़ गई होगी। हर कोई बेसब्री से 'फर्जी 2' के आने का इंतजार कर रहा है। अब चलो ये तो पता चल गया कि इस सीरीज के लिए दर्शकों को कितना वेट करना होगा?


Topics:

---विज्ञापन---