‘देवा’ के ट्रेलर की शुरुआत शाहिद कपूर की आवाज से होती है, जिसमें वो बताते हैं कि आतंकवादियों ने उनके साथी पुलिसकर्मी को मार डाला है और अब वो मुंबई पुलिस से बदला लेना चाहते हैं। इसके बाद शाहिद कपूर फुल एक्शन मोड में नजर आते हैं। ट्रेलर में एक और सीन दिखाया जाता है, जिसमें उनका बॉस उन्हें डांटता है और कहता है कि मीडिया उन्हें माफिया के तौर पर पेश कर रहा है। इस पर शाहिद कपूर गर्व से जवाब देते हैं, 'मैं माफिया हूं।'