TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

‘देश के लिए सब स्पॉइलेर्स…’, Jawan को लेकर यूजर की बात पर Shah Rukh Khan ने दिया ऐसा जवाब

Shah Rukh Khan on Jawan Spoiler: बॉलीवुड से लेकर अपने फैंस के दिलों पर राज करने वाले किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मोस्ट अवेटेड ‘जवान’ (Jawan) बॉक्स ऑफिस पर तुफान मचा रही है। फिल्ं 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हहुई और तीन दिनों के अंदर फिल्म ने 200 करोड़ का शानदार आंकड़ा पार […]

Shah Rukh Khan on Jawan Spoiler
Shah Rukh Khan on Jawan Spoiler: बॉलीवुड से लेकर अपने फैंस के दिलों पर राज करने वाले किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मोस्ट अवेटेड 'जवान' (Jawan) बॉक्स ऑफिस पर तुफान मचा रही है। फिल्ं 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हहुई और तीन दिनों के अंदर फिल्म ने 200 करोड़ का शानदार आंकड़ा पार कर लिया है। इसी बीच एक्टर का एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने 'जवान के स्पॉइलेर्स' (Shah Rukh Khan on Jawan Spoiler) को लेकर एक यूजर को जवाव दिया है, जिसको खूब पसंद किया जा रहा है। दरअसल, ये यूजर एक्टर का एख बड़ा फैन है, जो उनकी 'जवान' देखने के बाद उनकी तारीफ करते हुए कुछ फोटो शेयर करता है। साथ ही लिखता है 'सर, मैं स्पॉइलर नहीं देना चाहता, लेकिन आखिर में क्या भाषण है!!!! @iamsrk #जवान'। अपने फैंस के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए SRK रिप्लाई करते हुए लिखते हैं 'अरे उसमें स्पोइलर नहीं है… देश की भलाई के लिए सब स्पॉइलेर्स माफ'। यह भी पढ़ें: फिल्मों के बाद अब राजनीति में एंट्री मारेंगी Samantha Ruth Prabhu! इस पार्टी से लड़ सकती हैं चुनाव

फैन की तारीफ का SRK ने किया ऐसे स्वागत

इसके अलावा शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपने ट्वीट में आगे लिखते हैं 'सभी को अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल समझदारी और जिम्मेदारी से करना चाहिए, लेकिन हां... इसको छोड़ के बाकी फिल्म के स्पॉइलर मैं नहीं बता रहा हूं! और आप भी मत बताना प्लीज़!'। इसके अलावा SRK के एक और फैस ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'सर काली के साथ 'डील' क्यों नहीं कर रहे? मैं विजय सेतुपति सर का बहुत बड़ा फैन हूं! @iamsrk'।

Vijay Sethupathi के रोल पर बोले SRK

अपने इस फैन के ट्वटी को रीट्वीट करते हुए शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) लिखते हैं कि 'मैं भी विजय सर का बहुत बड़ा फैन हूं... लेकिन काली का काला धन तो ले लिया अब देखो दूसरों के भी स्विस बैंकों से लेकर आता हूं... बस वीजा का ही इंतजार कर रहा हूं। हा हा!!!'।


Topics:

---विज्ञापन---