मिथुन चक्रवर्ती ने खोला Shah Rukh-Salman के स्टारडम के पीछे का राज, नए दौर के एक्टर्स को भी दी सलाह
pic credit-instagram
बॉलीवुड में दादा के नाम से मशहूर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ने अपने हालिया इंटरव्यू में शाहरुख और सलमान जैसे बड़े सितारों के सुपरस्टर बनने के पीछे के राज का खुलासा किया है। अपने इस इंटरव्यू में मिथुन ने बताया कि भले ही वो अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान और ऋतिक रोशन हों, लेकिन उन्हें सिंगल स्क्रीन की वजह से सुपरस्टार का तमगा हासिल हुआ था, और सिंगल स्क्रीन की वजह से ही इनका करियर काफी बढ़ भी रहा है।
साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि आज के दौर में सुपरस्टार बनना बंद हो गया है। इस बारे में मिथुन दा ने बताया कि आज के दौर में एक मूवी सिर्फ एक छोटे अंतराल तक ही चल पाती है। जिसकी वजह से एक्टर सुपरस्टार नहीं बन पा रहे हैं, अभी के दौर के एक्टर्स को स्टारडम पाने के लिए लगातार कोशिशें करती रहनी होगी।
ये भी पढ़ें-Animal शूट करते हुए भाई सनी देओल ने सुनाया दिलचस्प किस्सा, बोले-मां...
'काबुलीवाला' में नजर आएंगे मिथुन दा
मिथुन चक्रवर्ती को भी एक जमाने में हिंदी फिल्मों का स्टारडम हासिल था। उन्होंने 80 के दशक में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। अब वो जल्द ही बंगाली मूवी 'काबुलीवाला' में दिखाई देंगे। मिथुन दा की इस आगामी फिल्म के निर्देशक सुमन घोष हैं। 'काबुलीवाला' 22 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म की कहानी बंगाली सेंटिमेंट से जुड़ी हुई है। मिथुन दा के फैंस लम्बे वक्त से उनकी मूवी का इंतजार कर रहे हैं। निर्देशक सुमन घोष ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि इसकी शूटिंग अफगानिस्तान में होनी थी, फिल्म का मुख्य किरदार रहमत वहीं का रहने वाला है, लेकिन सियासी हालात की वजह से वहां शूटिंग नहीं हो सकी। आखिरकार इसकी शूटिंग कारगिल में की गई। साथ ही उन्होंने बताया कि काबुलीवाला पहली बंगाली मूवी है, जिसकी कारगिल में शूटिंग हुई है। यह अनुभव बेहद ही शानदार रहा है। कारगिल एक सुरक्षित इलाका है। वहां हर जगह फौज की मौजूदगी है। शूटिंग के दौरान हमें सेना के अधिकारियों का पूरा सपोर्ट मिला था।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.