Satyaprem Ki Katha BO Collection Day 13: कमाई में गिरावट के बावजूद भी फिल्म कर रही कमाल, जानें 13वें दिन का कलेक्शन
Satyaprem Ki Katha BO Collection Day 13
Satyaprem Ki Katha: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और अदाकारा कियारा आडवाणी की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ को 29 जून को रिलीज कर दिया गया। फिल्म को लेकर दर्शको में पहले से ही बहुत क्रेज था। वहीं, अब इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस का मिक्स्ड रिव्यू मिला है।
फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में कार्तिक और कियारा की लव स्टोरी लोगों को खूब भा रही है। वहीं, अब इस फिल्म का 13वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी आ गया है। चलिए जान लेते हैं कि ‘सत्यप्रेम की कथा’ ने अपनी रिलीज के 13वें दिन कितना कलेक्शन किया है?
Satyaprem Ki Katha ने 13वें दिन किया इतना कलेक्शन
एक रिपोर्ट के मुताबिक, कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ ने अपनी रिलीज के 13वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को 2.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। हालांकि ये इस फिल्म के अनुमानित आंकड़े हैं ऑफिशियल नंबर आने के बाद इनमें थोड़ा बदलाव हो सकता है। इसी के साथ अब इस फिल्म का कुल कलेक्शन 70.11 करोड़ रुपये हो गया है।
यह भी पढ़ें- Rekha: सालभर भी नहीं चली रेखा की शादी, तीन महीने बाद ही पति से बोर हो गई थीं एक्ट्रेस
फिल्म की बीते 12 दिनों की कमाई
वहीं, अगर फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ के बीते 12 दिनों के कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने पहले दिन 9 करोड़ और दूसरे दिन 7 करोड़, तीसरे दिन 10.15 करोड़ और चौथे दिन 12 करोड़ और 5वें दिन 4 करोड़, 6वें दिन 4.20 करोड़, 7वें दिन 3.45 करोड़ रुपये, 8वें दिन 3.25 करोड़ रुपये और 9वें दिन 2.50 करोड़ और 10वें दिन 4 करोड़ रुपये, 11वें दिन 5.50 करोड़, 12वें दिन 2.50 करोड़ का कलेक्शन किया है।
यूनिक लव स्टोरी पर बेस्ड है ‘सत्यप्रेम की कथा’
साथ ही अगर इस फिल्म की बात करें तो इसमें कार्तिक आर्यन ने सत्यप्रेम अग्रवाल का रोल निभाया है। वहीं इस फिल्म में कियारा आडवाणनी कथा कपाड़िया के किरदार में नजर आ रही हैं। फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ सत्यप्रेम और कथा की यूनिक लव स्टोरी पर बेस्ड है।
फिल्म की स्टार कास्ट
वहीं, इस फिल्म का निर्देशन समीर विदवान ने किया है। साथ ही अगर फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें कार्तिक और कियारा के अलावा राजपाल यादव, गजराज राव, सुप्रिया पाठक, अनुराधा पटेल, शिखा तल्सानिया सहित कईं बेहद टैलेंटेड कलाकारों ने काम किया है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.