TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

लड़खड़ाते कदम, चेहरे पर मायूसी… Satish Shah की प्रेयर मीट में बदहवास हालत में दिखीं बीवी मधु शाह

Satish Shah Prayer Meet: 'साराभाई वर्सेस साराभाई' फेम सतीश शाह के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. वहीं एक्टर की प्रेयर मीट में उनकी बीवी मधु शह बदहवास हालत में दिखाई दीं.

सतीश शाह की प्रेयर मीट में टूटीं बीवी मधु शाह

Satish Shah Prayer Meet: दिग्गज एक्टर सतीश शाह का 25 अक्टूबर को 74 साल की उम्र में निधन हो गया. एक्टर किडनी संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे. वहीं हाल ही में मुंबई में सतीश शाह की प्रेयर मीट रखी गई. उनकी प्रेयर मीट में टीवी सितारों के साथ-साथ बॉलीवुड के बड़े दिग्गज एक्टर्स भी नजर आए. इस दौरान सतीश शाह की बीवी मधु शाह को देख हर किसी का कलेजा मुंह को आ गया. अल्जाइमर से जूझ रहीं मधु शाह के चेहरे पर पति के जाने का गम अलग ही दिखाई दिया. लड़खड़ाते कदम और चेहरे पर मायूसी के साथ मधु शाह प्रेयर मीट में पहुंची.

प्रेयर मीट से एक और वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें मधु शाह के सामने बैठे हुए सोनू निगम उनके लिए ‘तेरे मेरे सपने’ गाना गुनगुना रहे हैं. वहीं सोनू माइक को मधु की साइड भी करते हैं और मधु शाह भी दो लाइनें गुनगुनाती हैं. इसके अलावा 'साराभाई वर्सेस साराभाई' की टीम ने सतीश शाह को ट्रिब्यूट देते हुए उनके लिए टाइटल ट्रैक भी गुनगुनाया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. बता दें सतीश शाह ने अपनी पत्नी के लिए ही किडनी ट्रांसप्लांट कराया था ताकि वो अपनी अल्जाइमर से जूझ रही पत्नी का और ज्यादा समय तक ध्यान रख सकें.

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---