Satish Shah Networth: आज यानी 25 अक्टूबर को मनोरंजन जगत से बेहद बुरी खबर सामने आई है. मशहूर अभिनेता सतीश शाह के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. जैसे ही सतीश के निधन की खबर सामने आई है, तो फैंस से लेकर एक्टर के चाहने वाले मायूस हो गए. सतीश ने सिनेमा में लंबे वक्त तक काम किया. आइए जानते हैं कि अभिनेता की नेटवर्थ क्या थी?
सतीश शाह की नेटवर्थ क्या?
इंडिया फोरम की रिपोर्ट की मानें तो सतीश शाह के पास करीब 5.5 करोड़ रुपये की नेटवर्थ थी. ये तो सभी जानते हैं कि सतीश ने अपने करियर के दौरान एक से बढ़कर एक टीवी शो, एक्टिंग, इवेंट्स और ब्रांड एंडोर्समेंट किए हैं. वहीं, अगर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सतीश की नेटवर्थ 40 से 45 करोड़ रुपये भी आंकी गई है. अभिनेता की कुल नेटवर्थ क्या है? इसको लेकर ऑफिशियल जानकारी नहीं है.
---विज्ञापन---
सतीश शाह का करियर
इसके अलावा अगर सतीश शाह के करियर की बात करें तो साल 1951 में सतीश का जन्म हुआ था. जब सतीश पढ़ाई कर रहे थे, तभी से उन्हें एक्टिंग में दिलचस्पी थी. एक्टिंग के प्रति उनकी लग्न ही उन्हें फिल्मों तक ले गई. सतीश ने अपनी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई और खुद को साबित किया.
---विज्ञापन---
कैसे गई सतीश की जान?
सतीश लंबे वक्त से किडनी से जुड़ी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे. 74 साल की उम्र में सतीश ने दुनिया को अलविदा कह दिया. मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में सतीश ने आखिरी सांस ली है. सतीश के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. सतीश के कॉमेडी वाली किरदार बेहद पॉपुलर हैं और लोग उन्हें इसके लिए हमेशा याद रखेंगे. सतीश के जाने से इंडस्ट्री को बड़ी क्षति पहुंची हैं. आम से लेकर सेलेब्स तक सभी उनके निधन पर शोक जाहिर कर रहे हैं और अभिनेता की आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Jyoti Singh ने यूं विश किया छठ का त्योहार, इन भोजपुरी स्टार्स ने भी दी बधाई