Sarvadaman Banerjee: टीवी से लेकर सिनेमा तक कई ऐसे चेहरे हैं, जो गुमनाम हो चुके हैं या फिर इंडस्ट्री और ग्लैमर से दूर हो गए हैं. आज हम आपको टेलीविजन के एक ऐसे ही एक्टर के बारे में बता रहे हैं, जो 60 साल के हो गए हैं, लेकिन अब उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो गया है. अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर यहां हम किसकी बात कर रहे हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में…
दूरदर्शन का पॉपुलर शो
दरअसल, यहां हम किसी और की नहीं बल्कि टीवी के पॉपुलर शो 'श्रीकृष्णा' में कृष्ण का रोल अदा करने वाले अभिनेता सर्वदमन बनर्जी की बात कर रहे हैं. सर्वदमन बनर्जी को रामानंद सागर के दूरदर्शन पर आने वाला शो 'श्रीकृष्णा' से घर-घर में पहचान मिली थी. एक समय ऐसा था जब ये शो घर-घर में देखा जाता था और बेहद पॉपुलर था.
---विज्ञापन---
कहा हैं सर्वदमन बनर्जी?
इस शो में कृष्ण का किरदार निभाने वाले अभिनेता सर्वदमन बनर्जी को भी लोग भगवान की तरह ही मानते थे और देखने ही उनका आशीर्वाद दौड़ पड़ते थे, लेकिन अब सर्वदमन बनर्जी 60 साल के हो चुके हैं और उनको पहचाना भी मुश्किल हो गया है. दरअसल, सर्वदमन बनर्जी अब चकाचौंध को छोड़कर ऋषिकेश में एक योग और मेडिटेशन सेंटर चला रहे हैं. हालांकि, इस बीच उन्हें कुछ फिल्मों के छोटे-मोटे रोल में देखा गया है.
---विज्ञापन---
1993 में मिला था शो 'श्रीकृष्णा'
अभिनेता सर्वदमन बनर्जी की बात करें तो वो उन्नाव के रहने वाले हैं. अभिनेता ने फिल्म 'आदिशंकराचार्य' से डेब्यू किया था. हालांकि, ये संस्कृत भाषा की फिल्म थी. इसके बाद साल 1993 में उन्हें रामानंद सागर का शो 'श्रीकृष्णा' मिला, जिसमें उन्होंने कृष्ण का किरदार निभाया. गौरतलब है कि बचपन से ही सर्वदमन का आध्यात्म की तरफ झुकाव था.
ग्लैमर की दुनिया से बेहद दूर
सर्वदमन अब इंडस्ट्री से दूर हैं और वो टीवी और फिल्मों में ज्यादा एक्टिव नहीं हैं. इसके अलावा एक पॉडकास्ट की रिपोर्ट के हवाले से ये ही कहा जाता है कि अभिनेता सिर्फ 45 साल की उम्र तक ही काम करना चाहते थे. अब एक्टर को फिल्मों और टीवी शोज में ज्यादा नहीं देखा जाता और वो ग्लैमर की दुनिया से बेहद दूर जा चुके हैं.
यह भी पढ़ें- बॉलीवुड की वो हसीना, जो बिना शादी के बनी मां, कभी डेब्यू के लिए भी नहीं थी तैयार