Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Fact Check: झूठा निकला Sara Tendulkar-Shubman Gill की वायरल फोटो का दावा

Fact Check; Sara Tendulkar-Shubman Gill, Deepfake: इन दिनों सोशल मीडिया पर AIडीपफेक को लेकर बवाल मचा हुआ है।

Sara Tendulkar Shubman Gill Deepfake photo
Fact Check; Sara Tendulkar-Shubman Gill, Deepfake: इन दिनों सोशल मीडिया पर AIडीपफेक को लेकर बवाल मचा हुआ है। हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर AIडीपफेक वीडियो और फोटो क्या होता है, ये कैसे काम करता है और इसकी पहचान कैसे हो सकती है। इस बीच इंटरनेट पर सेलेब्स के फर्जी फोटो और वीडियो भी जमकर वायरल हो रहे है। अब सोशल मीडिया पर सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल का एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसके जरिए दावा किया जा रहा है कि दोनों ने अपने रिश्ते की ऑनलाइन घोषणा की है। जांच की गई ताे दोनों की एक साथ दिख रही तस्वीर फेक निकली। यह भी पढ़ें- Sam Bahadur की देशभक्ति और दम ने जीता सबका दिल, यूजर्स बोले- आप पर गर्व है [caption id="attachment_429393" align="alignnone" ] Sara Tendulkar-Shubman Gill[/caption]

सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल का फोटो वायरल

दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर रश्मिका मंदाना का AIडीपफेक वीडियो वायरल हुआ, जिसको लेकर खूब विवाद भी हुआ। वहीं, अब सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। जांच के दौरान वह तस्वीर भी झूठी निकली। यह तस्वीर भी रश्मिका के वीडियो की तरह एडिटेड साबित हुई। इस फोटो के जरिए दावा किया जा रहा है कि दोनों ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया है, लेकिन ऐसा नहीं है। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा फोटो असली नहीं है। बल्कि सारा की असली फोटो में उनके भाई अर्जुन तेंदुलकर हैं और इस तस्वीर से छेड़छाड़ की गई है। [caption id="attachment_429396" align="alignnone" ] Sara Tendulkar real post[/caption] झूठा निकला सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल की वायरल फोटो का दावा बता दें कि अपने भाई अर्जुन के जन्मदिन पर सारा ने उनके साथ फोटो पोस्ट की थी। वहीं, अब इस फोटो के साथ छेडछाड़ करके इसे दिखाया गया है। साथ ही न तो सारा तेंदुलकर और न ही शुभमन गिल ने डेटिंग अफवाहों की पुष्टि की है। कुल मिलाकर सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल की वायरल फोटो का दावा झूठा निकला। कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस तस्वीर को फोटोशॉप्ड बताया गया है।

हाल ही में रश्मिका मंदाना का AIडीपफेक वीडियो वायरल हुआ

बता दें कि रश्मिका मंदाना का AIडीपफेक वीडियो वायरल होने के बाद खुद रश्मिका से लेकर अमिताभ बच्चन तक ने इस पर रिएक्ट किया। बिग बी ने तो वीडियो एडिट करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।


Topics:

---विज्ञापन---