Sara Khan-Krish Pathak Reception: टीवी से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ऐसे हैं, जिन्होंने मोहब्बत की खातिर धर्म की दीवारें लांघ दीं और दूसरे धर्म में शादी रचाई. इस लिस्ट में अब सारा खान और कृष पाठक का नाम भी जुड़ गया है. कुछ दिनों पहले हिना खान और रॉकी जयसवाल को लेकर ये चर्चा थी, लेकिन अब सारा खान और कृष पाठक अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.
सारा खान और कृष पाठक ने हिंदू और इस्लामिक रीति-रिवाजों से शादी की है. कपल की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. दोनों की शादी की फोटोज को फैंस और यूजर्स का भरपूर प्यार भी मिल रहा है. शादी के बाद कपल की शादी की रिस्पेशन पार्टी भी थी, जिसमें टीवी के सितारों ने अपने ग्लैमर का तड़का लगाया. अब आप भी टीवी सेलेब्स के लुक को देखना चाहते हैं, तो इसके लिए दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---