---विज्ञापन---

सारा और जान्हवी साथ शेयर करेंगी स्क्रीन, एक्ट्रेस की इस पोस्ट ने दिया हिंट

मुंबई: एक्ट्रेस सारा अली खान और जान्हवी कपूर आज के समय की सबसे लोकप्रिय सेलेब्स में से एक हैं। दोनों आपस में भी काफी अच्छे रिश्ते शेयर करती हैं और अक्सर कई मौकों पर साथ देखी जाती हैं। हाल ही में, सारा और जान्हवी को टॉक शो ‘कॉफ़ी विद करण सीजन 7’ में एक साथ […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Aug 20, 2022 11:50
Share :

मुंबई: एक्ट्रेस सारा अली खान और जान्हवी कपूर आज के समय की सबसे लोकप्रिय सेलेब्स में से एक हैं। दोनों आपस में भी काफी अच्छे रिश्ते शेयर करती हैं और अक्सर कई मौकों पर साथ देखी जाती हैं। हाल ही में, सारा और जान्हवी को टॉक शो ‘कॉफ़ी विद करण सीजन 7’ में एक साथ शिरकत करते देखा गया था।

दोनों ही एक्ट्रेसेज ने यहां अपनी निजी जिंदगी से लेकर प्रोफेशनल फ्रंट पर खुलकर बात की। इतना ही नहीं ये हसीनाएं एक साथ ट्रिप पर जाने से लेकर एक-दूसरे की सबसे बड़े चीयरलीडर्स भी हैं और अक्सर एक दूसरे के सोशल मीडिया पोस्ट्स पर मनोबल बढ़ाती देखी जाती हैं।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें – Alia Bhatt Spotted Video: ब्लू मिडी ड्रेस में बेहद क्यूट दिखीं आलिया, प्रेग्नेंसी ग्लो पर फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन

इस बीच सारा ने एक अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है। शुक्रवार को सारा ने अपने इंस्टाग्राम स्पेस पर जान्हवी कपूर के साथ एक तस्वीर साझा कर फैंस को हिंट दिया कि दोनों जल्द ही एक नए प्रोजेक्ट में साथ नजर आने वाली हैं। तस्वीर में सारा अली खान और जान्हवी कपूर दोनों ही स्टनिंग लेकिन डरी हुई लग रही हैं। जहां जान्हवी ने लैवेंडर कलर के स्वेटर टॉप पहना, तो वहीं सारा ने गुलाबी सफेद रंग के स्वेटर टॉप को कैरी किया।

---विज्ञापन---

शूटिंग से तस्वीर साझा करते हुए, सारा ने कैप्शन दिया, “कॉफी बनाने से लेकर जो हॉट थी, अब आखिरकार को-एक्टर्स के तौर पर हमने शूट किया… रुकिए और हमें देखिए- हमें बताएं कि आपने क्या सोचा।” साथ ही जान्हवी कपूर को भी टैग किया। दोनों को एक साथ वर्कआउट करते हुए भी देखा जाता रहा है। फैंस भी इस पोस्ट के बाद काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं और ये देखना दिलचस्प होगा कि, ट्रैवेल पार्टनर से लेकर जिम पार्टनर होने के अलावा अब ये दोनों हसीनाएं एक साथ स्क्रीन शेयर करती भी नजर आएंगी।

इस बीच, सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो, आखिरी बार आनंद एल राय की फिल्म रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘अतरंगी रे’ देखी गई थीं। इसमें अक्षय कुमार और धनुष भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में थे। अब वो निर्माता दिनेश विजन और निर्देशक लक्ष्मण उटेकर की अनटाइटल्ड फिल्म में विक्की कौशल के साथ दिखाई देंगी।

अभी पढ़ें – रणबीर कपूर ने प्रेग्नेंट वाइफ आलिया भट्ट को किया बॉडीशेम, नेटिजेंस को आया गुस्सा

वहीं जान्हवी, की फिल्म ‘गुड लक जेरी’ हाल ही में रिलीज हुई है। इसके अलावा वरुण धवन के साथ उन्होंने अपकमिंग फिल्म ‘बवाल’ का शेड्यूल भी पूरा किया है। फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है, जिसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। जान्हवी के पास अपने निर्माता-पिता बोनी कपूर के साथ ‘मिली’ भी है।

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

First published on: Aug 20, 2022 10:51 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें