Sanjay Dutt South Movie Fees: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने कन्नड़ फिल्म 'केजीएफ 2' (KGF 2) में 'अधीरा' के किरदार से धमाल मचा दिया था। फिल्म में उनके इस नेगेटिव किरदार को फिल्म की असल किरदार 'रॉकी भाई' से ज्यादा पसंद किया गया था। इस फिल्म के बाद अब संजय दत्त के खाते में टॉलीवुड फिल्मों की एंट्री हो रही है। हाल में एक्टर ने दो बड़ी साउथ फिल्में साइन की हैं, जिनके लिए एक्टर जबरदस्त चार्ज कर रहे हैं। संजय दत्त जल्द ही साउथ सुपरस्टार थालापति विजय (Thalapathy Vijay) की फिल्म ‘लियो’ (Leo) में नजर आने वाले हैं।
इसके अलावा संजय दत्त साउथ स्टार राम पोथिनेनी (Ram Pothineni) की फिल्म ‘डबल स्मार्ट’ (Double iSmart) में भी नजर आने वाले हैं। हाल में इस फिल्म से संजय दत्त का फर्स्ट लुक भी जारी हुआ था, जिसको काफी पसंद किया गया था। वहीं इन दोनों फिल्मों की घोषणा के बाद उनके फैंस उनकी फिल्मों के लिए एक्साइटेज नजर आ रहे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, साउथ सुपरस्टार थालापति विजय (Thalapathy Vijay) की फिल्म ‘लियो’ (Leo) के लिए 10 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। वहीं, राम पोथिनेनी (Ram Pothineni) की फिल्म ‘डबल स्मार्ट’ (Double iSmart) के लिए 15 करोड़ रुपये फीस के तौर पर ले रहे हैं।
इस फिल्म में एक्टर ने 5 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। एक्टर के फीस चार्ज का खुलासा होने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि साउथ फिल्मों में संजय दत्त (Sanjay Dutt South Movie) का दबदबा बढ़ता जा रहा है।
Bollywood और Tollywood के बाद करें पंजाबी फिल्म
कमाल की बात तो ये है कि बॉलीवुड और टॉलीवुड में अपना भौकाल मचाने के बाद संजय दत्त अब पंजाबी इंडस्ट्री में भी अपना चार्म दिखाने के लिए तैयार है। उन्होंने हाल में पंजाबी सुपरस्टार और सिंगर गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) के साथ एक फिल्म साइन की है। इसके अलावा एक्टर जल्द ही फिल्म 'वेलकम 3' (Welcome 3) में भी नजर आने वाले हैं।