बिग बॉस से फेम पाने वाले ईशा मालवीय और बसीर अली का इमोशनल हिंदी सॉन्ग 'सनम बेरहम' का टीजर जारी हो चुका है. गाने का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बसीर के इस सॉन्ग 'सनम बेरहम' को सुर म्यूजिक के ऑफिशियल चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने को मशहूर सूफी गायक सुल्ताना नूरन ने अपनी आवाज दी है. इस सॉन्ग में प्यार, जुदाई के साथ टूटे दिल की कहानी को पेश किया गया है, जो ऑडियंस को काफी पसंद आ रहा है.
यह भी पढ़ें: Battle Of Galwan से Prashant Tamang का क्या कनेक्शन? Salman Khan को कही थी ये बात
---विज्ञापन---
बसीर और ईशा का सॉन्ग वायरल
बसीर अली के इस इमोशनल सॉन्ग में बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट ईशा मालवीय नजर आई हैं तो बसीर अली एक वाईट रंग की कार से महल में एंट्री करते हैं. ईशा जब उनसे मिलने कार के पास आती हैं, तो देखती है कि बसीर किसी दूसरी हीरोइन के साथ इश्क फरमा रहे हैं, जिसे देख कर ईशा शॉक हो जाती है. गाने के बैकग्राउंड में सुल्ताना नूरन की दर्द भरी आवाज ने सबके दिल को छू लिया है. इस गाने को बोल और गाने दोनों को अशोक पंजाबी ने तैयार किया है. अशोक ने इस गाने में दर्द भरी कहानी को बड़ी ही मजबूती के साथ पेश किया है. आपको बता दें कि “सनम बेरहम” गाना टूटे हुए दिलों की आवाज बन गई है. अगर आपने इस गाने को अभी तक नहीं सुना हो, तो आपको एक बार जरूर देखना चाहिए .
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Mardaani 3 Trailer: 93 बच्चियां, 3 महीने… चाइल्ड ट्रैफिकिंग से बड़ा केस, फिर ‘मर्दानी 3’ बनीं रानी मुखर्जी
सनम बेरहम सॉन्ग हुआ रिलीज
आपको बता दें कि बसीर अली और ईशा मालवीय के गाने का टीजर जैसी ही रिलीज किया गया सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. गाना जैसे ही शुरू होता है, तो दिखता जाता है कि ईशा मालवीय को जंजीर से बंधी हुई है. गाने की पहली लाइन ही ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है. 'अपना सनम… है बेरहम' गाने के इस बोल ने सबका दिल जीत लिया है. खबर लिखने तक इस गाने ने हजारों में व्यूज और हजारों में लाईक बटोर लिया है. फिलहाल बिग बॉस के बसीर अली दूबई क्रूज पार्टी को इंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं.