---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘हम आतंकित नहीं हैं…’, दिल चीर देगा Pahalgam Attack पर कश्मीरी पंडित कॉमेडियन Samay Raina का पोस्ट

पहलगाम आतंकी हमले पर मशहूर कॉमेडियन समय रैना का एक बेहद भावुक पोस्ट सामने आया है। समय रैना ने ये अहसास करवाया है कि इस हमले में पीड़ितों ने क्या कुछ गंवा दिया है?

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Apr 23, 2025 18:19
Samay Raina Pahalgam Attack
Samay Raina Pahalgam Attack File Photo

पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश में शोक की लहर दौड़ गई है। हमले में मारे गए बेकसूर लोगों और उनके परिवार वालों के लिए सभी लोग संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं। इस आतंकवाद ने कई परिवारों को उजाड़ दिया है और कई पुराने जख्मों को फिर से कुरेद दिया है। जन्नत कहे जाने वाले कश्मीर में हुए आतंकी हमले को देख, अब कश्मीरी पंडित और कॉमेडियन समय रैना का भी दिल रो रहा है। काफी समय से सोशल मीडिया से दूरी बनाए हुए समय रैना आज खुद को रोक नहीं पाए।

पहलगाम हमले पर समय रैना का पोस्ट देख रो पड़ेगा दिल

आज सुबह ही समय रैना ने रिवील किया था कि इस अटैक के बाद वो रातभर सो नहीं पाए। अब कॉमेडियन ने कुछ ऐसा लिखा है, जिसे पढ़कर आपका भी दिल रो पड़ेगा। विवादों से घिरे हुए समय रैना ने अब खुलकर अपना दुख जताया है और हमले को लेकर दिल चीर देने वाला एक लम्बा चौड़ा नोट शेयर किया है। चलिए जानते हैं कि समय रैना ने अब इस दिल दहला देने वाली घटना पर क्या कहा है?

---विज्ञापन---

समय बोले- ‘एक भाई, बेटा, पति और दोस्त चला गया’

समय रैना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘आज, हम दुखी हैं। आज अपने आंसुओं को खुलकर गिरने दो। उन्हें उस करुणा की भूमि पर सींचने दीजिए, जिसकी हमें अत्यंत जरूरत है। दुखी लोगों के साथ चुपचाप खड़े रहें, टूटे दिल वाले लोगों के साथ चुपचाप बैठें। मौजूद रहें- जोर से नहीं, बल्कि सच में क्योंकि जब एक जान जाती है, तो दुनिया एक को नहीं खोती, बल्कि ये बहुतों को खो देती है। एक भाई चला गया और उसके साथ, एक बेटा। एक पति, एक दोस्त, एक आवाज जिसने एक बार कहा था, ‘मैं यहां हूं।’ एक हाथ जो कभी बिना किसी कारण के आपका हाथ थामता था।’

Samay Raina

Samay Raina

यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack के बाद पाक एक्टर Fawad Khan के बैन की मांग, फिल्म Abir Gulaal की रिलीज पर मंडराया संकट?

---विज्ञापन---

आतंकवादियों को समय रैना ने बताया कायर

समय रैना ने आगे लिखा, ‘एक इंसान कभी भी सिर्फ एक इंसान नहीं होता। एक को मारना अनेकों को नष्ट करना है। आइए इसे स्पष्ट रूप से कहें- जिन्होंने निर्दोषों पर बंदूक उठाई वो कायर हैं। हम आतंकित नहीं हैं, हम सिर्फ शोक मना रहे हैं। हम न्याय मांगेंगे। हम हर संभव प्रयास करेंगे। हम हर नाम याद रखेंगे, लेकिन आज हम शोक मनाएंगे।’ अब समय रैना का ये भावुक पोस्ट देखकर लोगों को अहसास हो रहा है कि इस हमले में लोगों ने क्या कुछ खो दिया है?

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Apr 23, 2025 06:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें