TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

समय रैना की बढ़ी मुश्किलें, महाराष्ट्र साइबर सेल ने कॉमेडियन को भेजा दूसरा समन

कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना को महाराष्ट्र साइबर सेल ने दूसरा समन भेजा है। जी हां, ऐसा लग रहा है जैसे समय की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। हालांकि, अब देखना होगा कि समय, साइबर सेल के दूसरे समन का जवाब देते हैं या नहीं?

Samay Raina
मशहूर शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में रणवीर अल्लाहबादिया के भद्दे कमेंट के बाद से ही ये विवाद चर्चा में बना हुआ है। सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक इसकी जमकर बातें हुई और लोगों ने इस पर नाराजगी जाहिर की। इस मामले में कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना को आज यानी 17 मार्च को महाराष्ट्र साइबर सेल के अपना बयान देने के लिए पेश होना था, लेकिन वो नहीं आए। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?

समय रैना को दूसरा समन

दरअसल, 'इंडियाज गॉट लैटेंट' विवाद मामले में महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय रैना को अब दूसरा समन भेजा है। न्यूज एजेंसी एएनआई की मानें तो, समय को आज साइबर सेल के सामने बयान देने के लिए पेश होना था। अब साइबर सेल ने समय को दूसरा समन भेजते हुए 19 मार्च को बयान देने के लिए कहा है।

महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने होना था पेश

गौरतलब है कि समय रैना इस वक्त इंडिया में नहीं हैं और उन्होंने पहले भी सेल से वीडियो कॉल पर बयान लेने की रिक्वेस्ट की थी, लेकिन महाराष्ट्र साइबर सेल का साफ-साफ कहना था कि उन्हें अपना बयान देने के लिए पर्सनली आना होगा। अब देखने वाली बात होगी कि क्या समय, सेल के दूसरे समन पर अपना बयान देने के लिए आते हैं या नहीं?

अमेरिका और कनाडा के दौरे पर समय

बता दें कि समय रैना अपने शो के चलते अमेरिका और कनाडा के दौरे पर हैं। हाल ही में उनके शो को लेकर ऐसा विवाद हुआ कि हर ओर उनकी आलोचना होने लगी। इस विवाद में समय रैना, रणवीर अल्लाहबादिया, अपूर्वा मखीजा सहित शो से जुड़े तमाम लोगों के नाम मुश्किल में फंसे हुए हैं। विवाद के बाद से ही समय सोशल मीडिया से भी गायब हैं। हालांकि, मामले में रणवीर, अपूर्वा और आशीष चंचलानी अपना-अपना बयान महिला आयोग को दे चुके हैं। साथ ही अब समय को फिर से साइबर सेल ने तलब किया है। यह भी पढ़ें- समांथा रुथ प्रभु ने मिटाई नागा चैतन्य के प्यार की निशानी, यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट


Topics:

---विज्ञापन---