शादी टूटी, हेल्थ बिगड़ी और फिर काम पर पड़ा असर; जिंदगी के सबसे निचले स्तर पर पहुंची Samantha
Image Credit: Instagram
Samantha Ruth Prabhu On Low Time: सामंथा रुथ प्रभु बीते कुछ समय में अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुजरी हैं। एक्ट्रेस को एक के बाद एक मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। हालांकि, उन्होंने कभी भी इस पर ज्यादा बात नहीं की और दुनिया को अपनी मजबूत इमेज ही दिखाई है। लेकिन अब पहली बार एक्ट्रेस ने अपना दर्द बयां किया है। उन्होंने अपनी टूटी शादी और बिगड़ी हालत पर बड़ा खुलासा किया है। उनका कहना है कि वो अपनी जिंदगी के सबसे निचले स्तर पर चली गई हैं। तो चलिए जानते हैं उन्होंने क्या-क्या कहा।
यह भी पढ़ें: अपना ही काम देखकर शर्मिंदा हुईं Samantha Ruth Prabhu, क्या इंडस्ट्री से लेंगी ब्रेक?
सामंथा का खुलासा
एक्ट्रेस ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में देखे फेलियर पर बात करते हुए कहा, 'जब मेरी शादी टूटी मैं अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई और मेरा स्वास्थ्य और काम प्रभावित होने लगा, तो यह एक तिहरी मार की तरह था; बूम बूम बूम। आप जानते हैं, पिछले दो सालों में मैंने जो कुछ सहा, उससे भी कम में लोगों को नुकसान उठाना पड़ता है। उस दौरान, मैंने उन एक्टर्स के बारे में पढ़ा जो स्वास्थ्य समस्याओं से गुज़रे और वापसी की, या ट्रोलिंग या एंग्जायटी का सामना किया। और उनकी कहानियां पढ़ने से मुझे मदद मिली। इससे मुझे यह जानने की ताकत मिली कि अगर उन्होंने ऐसा किया, तो मैं भी ऐसा कर सकती हूं।'
एक्ट्रेस ने खुलकर कही ये बात
एक्ट्रेस ने अपने बयान में आगे कहा, 'यह पहचानना जरूरी है कि इस देश में एक पसंदीदा स्टार होना एक खास गिफ्ट है, तो इसके लिए जिम्मेदार बनें, ईमानदार और रियल बनें और अपनी कहानी बताएं। और यह हमेशा इस बारे में नहीं है कि किसी के पास कितनी सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर हैं, कितने अवार्ड्स जीते हैं, कितनी परफेक्ट बॉडी है या सबसे खूबसूरत आउटफिटस। यह दर्द है, मुश्किलें हैं, निराशाएं हैं।'
नागा चैतन्य संग हुआ तलाक
बता दें, सामंथा रुथ प्रभु ने नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) संग साल 2017 में शादी रचाई थी। लेकिन जब इनकी शादी टूटी तो कपल का दिल भी टूट गया। इसके बाद एक्ट्रेस को 'मायोसाइटिस' नाम ही बीमारी ने जकड़ लिया। जिसकी वजह से उनका काम भी प्रभावित होने लगा। एक्ट्रेस की फ्लॉप की बात करें तो उनकी आखिरी रिलीज 'शाकुंतलम' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.