TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Tiger 3 की स्क्रीनिंग के दौरान थियेटर में आतिशबाजी देख भड़के Salman Khan, बोले- ये बहुत खतरनाक है…

Salman Khan Tweet On Tiger 3: हाल ही में 'टाइगर 3' की स्क्रीनिंग के दौरान थियेटर में आतिशबाजी का एक वीडियो सामने आया है, जो वायरल हो रहा है।

Salman Khan Tweet On Tiger 3
Salman Khan Tweet On Tiger 3: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फैंस को भी सलमान की ये फिल्म खूब पसंद आ रही है। हाल ही में इस फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान थियेटर में आतिशबाजी का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं, अब इस वीडियो पर सलमान खान का रिएक्शन आ गया है, जो इंटरनेट पर आते ही छा गया। यह भी पढ़ें- इंडस्ट्री पर फिर टूटा दुखों का पहाड़, मशहूर फिल्म निर्माता ने कम उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Salman Khan ने दिया रिएक्शन

दरअसल, हाल ही में फिल्म 'टाइगर 3' की स्क्रीनिंग के दौरान थियेटर में आतिशबाजी का एक वीडियो सामने आया, जिस पर अब सलमान खान ने अपना रिएक्शन देते हुए ट्वीट किया।

ये बहुत खतरनाक है- Salman Khan

[caption id="attachment_438495" align="alignnone" ] Salman Khan Tweet On Tiger 3[/caption] सलमान ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि मुझे सुनने में आया है कि 'टाइगर 3' देखने के दौरान थियेटर में लोग आतिशबाजी कर रहे हैं। ये बहुत खतरनाक है। आप लोग इस फिल्म को एन्जॉय करिए किसी को बिना किसी खतरे में डालकर... सुरक्षित रहिए। वहीं सलमान का ये ट्वीट आते ही सोशल मीडिया पर छा गया। साथ ही फैंस भी इस पर अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि फिल्म 'टाइगर 3' की स्क्रीनिंग के दौरान लोग थियेटर में आतिशबाजी कर रहे हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे दर्शक सिनेमाघर में पटाखे फोड़ रहे हैं, जो बेहद खतरनाक है। ऐसा करना किसी के लिए भी खतरनाक हो सकता है। वहीं, जैसे ही ये वीडियो सामने आया तो सोशल मीडिया पर छा गया और चर्चा में भी गया।

फैंस को पसंद आ रही 'टाइगर 3'

बता दें कि सलमान खान की इस फिल्म का फैंस को बेहद बेसब्री से इंतजार था, जो अब खत्म हो गया है। साथ ही दर्शकों को फिल्म खूब पसंद आ रही है। देखने वाली बात होगी की 'टाइगर 3' बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचाएगी।


Topics:

---विज्ञापन---