Salman Khan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान अक्सर ही किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में आ जाते हैं. सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक जमकर भाईजान की चर्चा होती है. इस बीच इंटरनेट पर अब सलमान खान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में सलमान खान टाइट सिक्योरिटी के बीच नजर आ रहे हैं. वीडियो में भाईजान के साथ शेरा भी नजर आ रहे हैं.
टाइट सिक्योरिटी के बीच सलमान खान
दरअसल, सोशल मीडिया पर सलमान खान का जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा के बेबी शावर सेरेमनी से सामने आया है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान गाड़ी में बैठ रहे हैं और इस दौरान वो सलाम भी करते हैं. वीडियो में सलमान के आस-पास भारी सिक्योरिटी नजर आ रही है और सलमान के ठीक पीछे शेरा हैं.
---विज्ञापन---
अरबाज खान और शूरा खान
सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में सलमान खान का लुक भी अलग नजर आ रहा है और भाईजान अलग अंदाज में अपना जलवा बिखेर रहे हैं. इतना ही नहीं बल्कि इंटरनेट पर होने वाले मम्मी-पापा यानी अरबाज खान और शूरा खान का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अरबाज और शूरा एक साथ पोज देते नजर आए. दोनों के चेहरे पर एक अलग ही ग्लो भी नजर आ रहा है. अरबाज और शूरा के इस वीडियो पर यूजर्स ने भी जमकर कमेंट्स किए हैं.
---विज्ञापन---
2023 में कपल ने की थी शादी
गौरतलब है कि अरबाज खान और शूरा ने साल 2023 दिसंबर में एक प्राइवेट शादी की थी. इस शादी में सिर्फ फैमिली और फ्रेंड्स ही शामिल हुए थे. कपल की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी. हालांकि, दोनों की शादी के आउटफिट भी बेहद सिंपल थे, लेकिन फिर भी कपल ने जमकर लाइमलाइट चुराई थी. अब अरबाज और शूरा अपनी की लाइफ में खुशियां दोगुनी होने वाली हैं. कपल जल्द ही पैरेंटहुड की शुरुआत करने वाला है.
यह भी पढ़ें- Prabhas की The Raja Saab का दमदार ट्रेलर रिलीज, संजय दत्त का दिखा खूंखार अवतार