TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Salman Khan की Tiger 3 सबसे तेजी से 300 करोड़ क्लब में करेगी एंट्री, तोड़ेगी पठान-जवान का रिकार्ड

Salman Khan, Tiger 3: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' इन दिनों सिनेमाघरों में अपना जलवा दिखा रही है

Salman Khan, Tiger 3
Salman Khan, Tiger 3: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' इन दिनों सिनेमाघरों में अपना जलवा दिखा रही है। हाल ही में रिलीज हुई ये फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। वहीं, सलमान की इस फिल्म ने महज दो दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। सलमान खान जब भी अपनी फिल्म दिवाली पर रिलीज करते हैं तो वो बेहद अच्छा प्रदर्शन करती हैं। यह भी पढ़ें- कौन हैं Alekha Advani? जिनका आदर की पूर्व प्रेमिका के साथ है खास रिश्ता!

12 नवंबर को रिलीज हुई Tiger 3 

बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर से सलमान खान का जलवा देखने को मिल रहा है। 12 नवंबर को रिलीज हुई सलमान की ये फिल्म टिकट खिड़की पर कमाल कर रही है और फिल्म ने बेहद शानदार शुरूआत की है। इस फिल्म ने भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे अधिक कमाई करने वाला सोमवार (किसी हिंदी फिल्म के लिए) दर्ज किया है।

'टाइगर 3' सबसे तेजी से 200-300 करोड़ रुपये पार करने वाली फिल्म होगी- गिरीश वानखेड़े

वहीं, अब गिरीश वानखेड़े ने फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर भविष्यवाणी की है। उन्होंने सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर कहा कि ये फिल्म लंबे समय तक बॉक्स ऑफिस पर चलने वाली है। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने कहा कि 'टाइगर 3' सबसे तेजी से 200-300 करोड़ रुपये पार करने वाली फिल्म होगी। यह एकल रिलीज होने के कारण कई रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब हो सकती है।

जमकर कमाई करेगी फिल्म 'टाइगर 3'

इसके आगे उन्होंने कहा कि सलमान की इस फिल्म के पास 1 दिसंबर तक का खूब टाइम है। रणबीर कपूर स्टारर 'एनिमल' और विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' के रिलीज होने तक 'टाइगर 3' बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई करेगी। बता दें कि 'टाइगर 3' में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ, इमरान हाशमी और रिद्धि डोगरा मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित है और हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई है।


Topics:

---विज्ञापन---