सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। भाईजान के चाहने वालों ने पहले ही दिन थिएटर्स को फुल कर दिया और फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। थिएटरों के बाहर लंबी कतारें दिख रही हैं और अंदर का माहौल पूरी तरह से फेस्टिव बन चुका है। भाईजान की फिल्म देखते हुए फैंस ने उनकी एंट्री पर जमकर तालियां बजाई हैं। चलिए आपको बताते हैं फिल्म देखने के बाद क्या कुछ रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है।
फर्स्ट डे फर्स्ट शो का क्रेज
सलमान खान की फिल्मों का क्रेज हमेशा अलग ही लेवल पर रहता है, लेकिन सिकंदर के लिए दीवानगी देखने लायक है। कई फैंस ने फर्स्ट डे फर्स्ट शो के टिकट महीनों पहले ही बुक कर लिए थे। सुबह से ही थिएटर्स के बाहर फैंस की भारी भीड़ देखी गई। फिल्म शुरू होते ही जैसे ही भाईजान की ग्रैंड एंट्री हुई, थिएटर सीटियों और तालियों से गूंज उठा। कई फैंस तो स्क्रीन के सामने खड़े होकर झूमने लगे।सोशल मीडिया पर छाया 'सिकंदर'
फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर भी एक के बाद एक रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने थिएटर के अंदर का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'भाईजान का एक्शन और स्वैग सब पर भारी! थिएटर में पागलपन मचा हुआ है।' वहीं दूसरे फैन ने ट्वीट किया, 'फुल पैसा वसूल! सलमान खान की ये एंट्री अब तक की सबसे दमदार एंट्री में से एक है।'गानों पर फैंस का जबरदस्त रिएक्शन
फिल्म के गाने पहले ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे थे और अब थिएटर में इनकी धूम मची हुई है। खासतौर पर 'सिकंदर नाचे' और 'बम बोले' पर दर्शक झूमते नजर आ रहे हैं। थिएटर के अंदर का माहौल किसी लाइव कॉन्सर्ट से कम नहीं लग रहा। कई फैंस ने सिकंदर के गानों पर डांस करते हुए वीडियो भी पोस्ट किए हैं।एक्शन सीन्स पर बज रही तालियां
फिल्म का एक्शन फैंस को खूब पसंद आ रहा है। कई दर्शकों का कहना है कि सलमान खान का ये अवतार उनकी पिछली फिल्मों से कहीं ज्यादा दमदार है। एक यूजर ने लिखा, 'सिकंदर का एक्शन और डायलॉग्स ब्लॉकबस्टर हैं! भाईजान ने फिर से साबित कर दिया कि वो मास एंटरटेनर के बादशाह हैं।' यह भी पढ़ें: Sikandar देखने से पहले फिल्म के बारे में जान लें ये 5 बातें, देखने पर मजबूर करेंगे ये कारण!---विज्ञापन---
---विज्ञापन---