बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की बहुप्रतीक्षित एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। ईद 2025 पर रिलीज होने जा रही इस फिल्म की एडवांस बुकिंग के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन धमाका कर दिया है। आखिर क्या है फिल्म की एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट, चलिए आपको बताते हैं।
एडवांस बुकिंग में तगड़ी कमाई
सिनेमाघरों में उतरने से पहले ही ‘सिकंदर’ ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार शुरुआत कर दी है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 12.53 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इसमें 2डी शो से लगभग 5.66 करोड़ रुपये और आईमैक्स 2डी शो से 48.9 लाख रुपये का योगदान रहा है। ये आंकड़ा दिखाता है कि सलमान खान के फैंस इस फिल्म को लेकर कितने उत्साहित हैं।
बड़े पर्दे पर जबरदस्त टक्कर
‘सिकंदर’ का मुकाबला साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म ‘L2 एम्पुरान’ से होगा। इस टकराव को लेकर सलमान खान ने खुद प्रतिक्रिया दी और कहा, ‘मुझे मोहनलाल सर का काम बेहद पसंद है। इस फिल्म का निर्देशन पृथ्वीराज कर रहे हैं, जो इसे और भी बेहतरीन बनाएगा।’ सलमान ने आगे ये भी कहा कि हिंदी फिल्मों को साउथ इंडिया में वैसा प्यार नहीं मिलता, जैसा कि दक्षिण भारतीय फिल्मों को उत्तर भारत में मिलता है।
विदेशों में भी तगड़ी डिमांड
भारतीय सिनेमाघरों के अलावा ‘सिकंदर’ की विदेशों में भी जबरदस्त मांग है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विदेशों में एडवांस बुकिंग शुरू होते ही कुछ ही घंटों में टिकट्स बिक गए। भारत में भी इस फिल्म के टिकट 700 रुपये से लेकर 2100 रुपये तक की कीमत में बिक रहे हैं। इससे साफ है कि दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह है।
चार्टबस्टर गाने ने बढ़ाया उत्साह
फिल्म के प्रमोशन को और भी दमदार बनाने के लिए मेकर्स ने हाल ही में एक रोमांटिक गाना ‘हम आपके बिना’ रिलीज किया। इस गाने को अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है, जबकि संगीत प्रीतम ने दिया है। लिरिक्स समीर ने लिखे हैं। सलमान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी इस गाने में बेहद खूबसूरत लग रही है, जिससे फैंस का उत्साह और भी बढ़ गया है।
सिकंदर से उम्मीदें चरम पर
फिल्म के निर्देशक ए.आर. मुरुगदास ने इस बार एक बड़ा दांव खेला है। सलमान खान, रश्मिका मंदाना, सत्यराज, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर जैसे दमदार कलाकारों की मौजूदगी ने फिल्म के प्रति दर्शकों की उम्मीदों को और भी बढ़ा दिया है।
क्या ‘सिकंदर’ बनेगी ब्लॉकबस्टर?
फिल्म की एडवांस बुकिंग के शानदार आंकड़े और सलमान खान की स्टार पावर को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा परफॉर्म कर सकती है। हालांकि असली परीक्षा फिल्म की रिलीज के बाद होगी, जब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरती है या नहीं।
यह भी पढ़ें: Sikandar First Review: भाईजान की ‘सिकंदर’ पर आया पहला रिएक्शन, सोशल मीडिया पर ‘पैसा वसूल’ घोषित