बॉलीवुड के मेगास्टार सलमान खान की मच अवेटेड एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'सिकंदर' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ए.आर. मुरुगादास के निर्देशन में बनी इस फिल्म को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। फैंस और क्रिटिक्स दोनों ही इसे सलमान की बेहतरीन परफॉर्मेंस वाली फिल्मों में से एक बता रहे हैं। फिल्म को IMDb पर 7.7 रेटिंग मिली है, जिसने भाईजान के फैंस को और एक्साइट कर दिया है।
दमदार कहानी और प्रभावशाली परफॉर्मेंस
'सिकंदर' की कहानी एक ऐसे नौजवान के इर्द-गिर्द घूमती है, जो भ्रष्ट सिस्टम के खिलाफ खड़ा होता है। फिल्म में जबरदस्त एक्शन, इमोशनल ड्रामा और पावरफुल डायलॉग्स का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलता है। सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, सत्यराज और प्रतीक बब्बर अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। खास बात ये है कि ये फिल्म सलमान की पिछली हिट फिल्मों 'सुल्तान' और 'बजरंगी भाईजान' से भी बेहतर बताई जा रही है।सोशल मीडिया पर छाया फिल्म का क्रेज
फिल्म रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर इसे लेकर जबरदस्त चर्चा शुरू हो गई। X (ट्विटर) पर एक फैन ने लिखा, 'बस अभी 'सिकंदर' देखी! ये 'बजरंगी भाईजान' के बाद सलमान खान की सबसे बेहतरीन फिल्म है। इमोशन और एक्शन का ऐसा संगम पहले कभी नहीं देखा।' वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'सलमान की अब तक की सबसे दमदार परफॉर्मेंस, शानदार कहानी और बैकग्राउंड म्यूजिक – ये फिल्म एक मास्टरपीस है।'फिल्म को मिल रहा मिला-जुला रिएक्शन
जहां एक ओर फिल्म को भरपूर प्यार मिल रहा है, वहीं कुछ दर्शकों को इसकी स्टोरीलाइन बहुत तेज रफ्तार वाली लगी। एक यूजर ने कहा, 'फिल्म का प्लॉट अच्छा है, लेकिन अगर इसमें 15-20 मिनट और जोड़े जाते, तो कहानी को और अच्छे से गहराई मिलती।' वहीं, एक और यूजर ने फिल्म को 'किसी का भाई किसी की जान 2.0' कहकर इसका मजाक भी उड़ाया।फैमिली एंटरटेनर या सिर्फ एक्शन मसाला?
फिल्म को लेकर मिले-जुले रिव्यू आ रहे हैं। कुछ लोगों को लगा कि ये फिल्म पूरी तरह से मसाला एंटरटेनर है, तो कुछ को इसकी इमोशनल कहानी ने छू लिया। एक दर्शक ने लिखा, 'पहला हाफ काफी इमोशनल था, लेकिन सेकंड हाफ में जबरदस्त एक्शन ने दर्शकों को कुर्सियों से बांधे रखा।'निर्देशक ए.आर. मुरुगादास की शानदार वापसी
'गजनी' और 'हॉलीडे' जैसी हिट फिल्में देने वाले ए.आर. मुरुगादास ने सलमान खान के साथ पहली बार काम किया है और ये जोड़ी फैंस को काफी पसंद आ रही है। फिल्म के विजुअल इफेक्ट्स, सिनेमैटोग्राफी और स्टंट्स को काफी सराहा जा रहा है।बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी
पहले दिन की शानदार ओपनिंग के साथ ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के लिए तैयार है। ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक, 'सिकंदर' के पहले वीकेंड में 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने की पूरी संभावना है। यह भी पढ़ें: सिकंदर ने रिलीज से पहले ही इन 3 फिल्मों को चटाई धूल, एडवांस बुकिंग में कर डाली बंपर कमाई---विज्ञापन---
---विज्ञापन---