बॉक्स ऑफिस पर रेंग-रेंग कर चल रही Salman Khan की Tiger 3, तीन हफ्तों में हुई महज 260 करोड़ की कमाई
Tiger 3 Box Office Collection (Image Credit - Social Media)
Tiger 3 Box Office Collection: सलमान खान (Salman Khan), कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 14 दिन हो चुके हैं। दो हफ्तों में फिल्म महज 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाई। वहीं, अब फिल्म को तीसरा हफ्ता लग चुका है, लेकिन कमाई की मामले में ये हफ्ता पिछले दो हफ्तों के मुकाबले काफी कम वाला साबित हो रहा है। हालांकि, फिल्म 260 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी हैं, लेकिन फिल्म के बजट के मुकाबले भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ये कमाई अभी बहुत कम है।
वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म का डंका दुनिया भर में बज रहा है और फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। जहां सलमान और कैटरीना की फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले हफ्ते में 187.65 करोड़ की कमाई की थी, जो दूसरे हफ्ते में घटकर महज 67.22 करोड़ हो गई। ऐसे में तीसरे हफ्ते की शुरुआत भी बेहद धीमी गति से हुई है। फिल्म ने 13वें दिन महज 3.8 करोड़ की कमाई की थी।
14वें दिन भी Tiger 3 महज इतनी कर पाई कमाई
वहीं, अगर फिल्म (Tiger 3 Box Office Collection Day 14) के 14वें दिन की कमाई के बारे में बात करें तो महज 6 करोड़ की ही कमाई हुई, जो फिलहाल प्रारंभिक अनुमान है, जिसके बाद फिल्म की टोटल कमाई 264.67 करोड़ हो गई है। फिल्म की रिलीज से पहले इस बात का अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल था कि फिल्म के लिए बॉक्स ऑफिस पर तीन हफ्ते निकाल पाना इतना भारी साबित हो जाएगा। रिलीज से पहले फिल्म के शानदार कलेक्शन की काफी उम्मीदें की जा रही थीं।
Tiger 3 की कमाई पर किसका पड़ा असर?
सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' 12 नवंबर, दिवाली के मौके पर दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ऐसे में त्योहारों के मौके पर फिल्म की कमाई पर काफी असर देखने को मिला। शुरुआत के दो दिन फिल्म ने जमकर कमाई की और 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया, लेकिन तीसरे दिन से फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज होने लगी। इसके अलावा फिल्म की कमाई पर उस दौरान वर्ल्ड कप का भी भारी असर देखने को मिला था। हालांकि, वर्ल्डवाइड सलमान और कैटरीना की फिल्म (Tiger 3 Box Office Collection) 413.7 करोड़ की कमाई कर चुकी है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.