क्लोस्टोफोबिया एक ऐसा फोबिया है जिसमें लोगों को बंद स्थानों का डर होता है। इससे प्रभावित लोग बंद जगहों में घुटन महसूस करते हैं, जैसे लिफ्ट में चढ़ते समय, टनल से गुजरते वक्त या सबवे ट्रेन में। ऐसे लोग इन स्थानों में जाने से घबराते हैं या फिर इनकी सोच से इतने परेशान हो जाते हैं कि उन्हें घबराहत का इलाज भी कराना पड जाता है।