Tiger 3 Teaser: सलमान खान इस साल अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान लेकर बड़े पर्दे पर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ शहनाज गिल और पूजा हेगड़े भी नजर आई थीं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन नहीं किया था। हालांकि इससे पहले सलमान शाहरुख की फिल्म पठान में कैमियो रोल करते नजर आए थे। इन दिनों सलमान अपनी आने वाली फिल्म टाइगर 3 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म की पिछली दोनों किश्त जबर्दस्त रही हैं। अब टाइगर 3 के टीजर की रिलीज डेट का एलान हो गया है।
यह भी पढ़ें: ‘अपने पिता की तरह ही घटिया हो’, इस महिला ने लगाए Salman Khan और Salim Khan पर हिंसा जैसे गंभीर आरोपकब रिलीज हो सकता है टीजर
मेकर्स भी अब फैंस के एक्साइटमेंट को दोगुना करने की तैयारी में हैं। इस फिल्म का टीजर जल्द रिलीज होने वाला है। खबरों के मुताबिक टाइगर 3 का ट्रेलर विक्की कौशल की फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली के साथ रिलीज किया जा सकता है। हालांकि अभी तक इसपर मेकर्स की तरफ से कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन अगर ऐसा होता है तो यह फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगा।
[embed]शाहरुख का कैमियो
विक्की कौशल की फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली के साथ अगर टाइगर 3 का टीजर रिलीज होता है तो लोगों का ध्यान सिर्फ टाइगर 3 पर होगा। वहीं फैंस को भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि छह साल के बाद लोग टाइगर और जोया की जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हो रहे हैं। इसके अलावा फिल्म में शाहरुख खान की केमिस्ट्री भी किसी ट्रीट से कम नहीं होगी।