TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

बांग्लादेश के सिनेमाघरों में Salman Khan की एंट्री, इस दिन रिलीज होगी ‘किसी का भाई किसी की जान’

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ इसी साल 21 अप्रैल के रिलीज हुई थी। फिल्म को लेकर दर्शको में अलग ही एक्साइटमेंट देखने को मिली थी। सलमान खान की इस फिल्म ने दर्शको का खूब मनोरंजन किया। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने शानदार कमाई […]

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' इसी साल 21 अप्रैल के रिलीज हुई थी। फिल्म को लेकर दर्शको में अलग ही एक्साइटमेंट देखने को मिली थी। सलमान खान की इस फिल्म ने दर्शको का खूब मनोरंजन किया। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने शानदार कमाई करते हुए 100 करोड़ का कलेक्शन कर लिया। वहीं, अब सलमान खान की ये फिल्म बांग्लादेश में रिलीज होने वाली है, जो एक्टर के फैंस के लिए किसी अपड़ेट से कम नहीं है। यह भी पढ़ें- 69th National Film Awards: गंगूबाई के लिए आलिया भट्ट ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड, यहां देखें पूरी लिस्ट

इस दिन बांग्लादेश में रिलीज होगी 'किसी का भाई किसी की जान'

सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को 25 अगस्त 2023 को बांग्लादेश में रिलीज किया जाएगा। बता दें कि सलमान खान की ये फिल्म जी स्टूडियो की पहली फिल्म है और 1971 के बाद से 'पठान' के बाद बांग्लादेश क्षेत्र में रिलीज होने वाली दूसरी भारतीय फिल्म है।

फैंस में फिल्म के लिए अलग ही क्रेज

सलमान खान की फिल्में हमेशा ही फैंस को बेहद पसंद आती है और किसी का भाई किसी की जान के लिए तो दर्शको में अलग ही क्रेज देखने को मिला था। इंडिया में सलमान खान की फिल्म ने बेहद शानदार परफॉर्मेंस दी है। वहीं, अब देखने वाली बात होगी कि फिल्म बांग्लादेश में क्या कमाल दिखाएगी?

फरहाद सामजी ने किया फिल्म का निर्देशन 

बता दें कि सलमान खान की इस फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है। फिल्म में सलमान खान के अलावा वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज़ गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर अहम रोल में नजर आए। वहीं, सलमान खान की ये फिल्म इसी साल 2023 ईद के मौके पर रिलीज हुई थी और फैंस को फिल्म बेहद पंसद भी आई।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.