TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Salman Khan के जीजा से हुई बड़ी भूल, Aayush Sharma को करवानी पड़ी एक के बाद 2 सर्जरी

Aayush Sharma Health Update: सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी सर्जरी की जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने बताया है कि उन्हें इस सर्जरी से क्या सबक मिला है? उनकी एक भूल उन्हें इतनी भारी पड़ गई कि नौबत अस्पताल जाने की आ गई।

आयुष शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी सर्जरी पर खुलासा किया है। (Photo Credit- Instagram)
Aayush Sharma Health Update: सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक शॉकिंग खुलासा किया है। आयुष शर्मा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को अपना हेल्थ अपडेट दिया है। एक्टर ने खुलासा किया है कि हाल ही में उनकी 2 सर्जरी हुई हैं। अभी तक उनकी इस हालत के बारे में किसी को भी नहीं पता था। अब एक्टर ने खुद फैंस को अपनी सेहत के बारे में बताया है। आयुष ने अब रिवील किया है कि वो अस्पताल के बिस्तर पर क्यों और किसकी वजह से पहुंच गए हैं?

आयुष शर्मा की हुईं 2 सर्जरी

आयुष शर्मा ने हॉस्पिटल के बेड पर पोज देते हुए कुछ फोटोज पोस्ट की हैं और जिम में एक्सरसाइज करते हुए और बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए आयुष शर्मा ने फोटो और वीडियो शेयर किए हैं। अब इसके साथ आयुष शर्मा ने लम्बा-चौड़ा नोट भी लिखा है। एक्टर ने लिखा, 'लाइफ के अपने तरीके हैं आपको स्लो करने के ताकि आप सुनें। पिछले कुछ सालों से, मैं लगातार अपनी बैक में दर्द महसूस कर रहा था। ये तब शुरू हुआ जब रुसलान में एक्शन सीन कर रहा था। ज्यादा ड्रामेटिक ना बनते हुए, मैंने वही किया जो ज्यादातर लोग करते हैं… इग्नोर करना। अब फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ, तो चीजें बदल गईं। वो मूवमेंट्स जो नेचर की तरह फील होते हैं- डांस करना, स्टंट्स और आसान सा स्ट्रेच- वो भी रुक गए। जो मैं टेम्पररी समझ रहा था, वो बेहद सीरियस हो गई।'

रुसलान में एक्शन सीन देते हुए आई थी चोट

आयुष शर्मा ने आगे लिखा, 'सबसे बड़ी गलती? दर्द को हलके में लेना और उम्मीद करना कि ये खुद ठीक हो जाएगा। लेकिन अब हम यहां हैं। 2 सर्जरी के बाद, मैं ऑफिशियली रिकवरी के रास्ते पर हूं। जर्नी तो अभी सिर्फ शुरू हुई है और मैं ग्रेटिटयूड, होप और जो मुझे करना सबसे ज्यादा पसंद है- कैमरे के सामने रहना, उसे दोबारा करने की इच्छा रखता हूं। इस फेज ने मुझे सिखाया है कि अच्छी सेहत का मतलब सिर्फ 6 पैक नहीं हैं- ये उस बारे में है कि अंदर क्या हो रहा है। अपनी बॉडी से आने वाली आवाजों को इग्नोर ना करें। वक्त पर कदम उठाएं। ठीक से हील हों।' यह भी पढ़ें: '15-16 साल से बीमारी से जूझ रही थीं…’, Sana Khan की मां के निधन के बाद आया पति का पहला बयान

आयुष शर्मा के लिए दर्द में दवा बना परिवार

इसके बाद आयुष शर्मा ने अपने पोस्ट में डॉक्टर्स का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने उन्हें सही ट्रीटमेंट दिया। साथ ही अपने डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स को भी धन्यवाद कहा जिन्होंने उनकी तकलीफ समझी और पेशेंस रखा। आखिर में आयुष शर्मा ने अपनी फैमिली का जिक्र करते हुए लिखा, 'मेरी ब्यूटीफुल फैमिली को थैंक्यू, जिन्होंने मेरे बेड रेस्ट को पनिशमेंट नहीं वेकेशन में बदल दिया। तुम्हारी हंसी, प्यार और सपोर्ट मेरी असली दवाई है। मेरे अहिल ने मुझे देखा और कहा- 'पापा, आप जल्दी ठीक हो जाओ… मुझे अपना वूल्वरिन वापस चाहिए। मैं मजबूत बनकर वापस आऊंगा। तुम्हारे लिए, अपने लिए, इन सबके लिए।'


Topics:

---विज्ञापन---