TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

सलमान खान इन 5 फिल्मों से बने बॉलीवुड के ‘सिकंदर’, 90 के दशक में ऑडियंस के दिल पर ‘प्रेम’ से किया राज

Salman Khan 90s Superhit Movies: सलमान खान अपनी एक्टिंग और अपने एक्शन्स से ऑडियंस के दिलों पर राज करते हैं. बॉलीवुड सुपरस्टार 90 के दशक से लेकर आज तक ऑडियंस के दिलों पर छाए हुए हैं. चलिए आपको एक्टर की उन फिल्मों के बारे में बताते हैं जिनसे उन्हें बॉलीवुड में पहचान मिली.

सलमान खान की 90 के दशक की फिल्में

Salman Khan 90s Superhit Movies: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का हर कोई दीवाना है. 'दबंग' सुपरस्टार एक ऐसे एक्टर हैं जो 90 के दशक से आज तक बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं. जहां पहले एक्टर की इमेज एक चॉकलेटी बॉय की थी, वहीं आज के दौर में फैंस सलमान खान के एक्शन के दीवाने हैं. 'मैंने प्यार किया' से लेकर 'सिकंदर' तक सलमान खान ने ऑडियंस के दिलों में खूब राज किया है. आज हम आपको सलमान खान की उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन फिल्मों से एक्टर बॉलीवुड से सुपरस्टार बने हैं. चलिए जानते हैं लिस्ट में किन-किन फिल्मों का नाम शामिल है.

मैंने प्यार किया

सूरज बड़जात्या के डायरेक्शन में बनी 'मैंने प्यार किया' से सलमान खान ने बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया था. साल 1989 में रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. फिल्म में सलमान खान के लुक्स और एक्टिंग का हर कोई दीवाना हो गया था. वहीं 'मैंने प्यार किया' से ही एक्टर को बॉलीवुड में पहचान मिली थी. इस फिल्म में एक्टर के साथ भाग्यश्री भी लीड रोल में नजर आई थीं. सलमान खान की ये फिल्म प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: सलमान खान को देख क्यों शर्म से लाल हुए शेरा? कैमरे पर दिखा भाईजान और बॉडीगार्ड का मजाकिया अंदाज

---विज्ञापन---

बागी

साल 1990 में रिलीज हुई सलमान खान की 'बागी' से उनकी इमेज एक्शन हीरो की बन गई थी. इस फिल्म में एक्टर धमाकेदार एक्शन करते नजर आए थे. दीपक शिवदसानी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सलमान खान के साथ नगमा, किरन कुमार और मोहनीश बहल मुख्य भूमिका में नजर आए थे. इस फिल्म में एक्शन के साथ-साथ ड्रामा भी देखने को मिला था. इस फिल्म को ऑडियंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

सनम बेवफा

सलमान खान की 'सनम बेवफा' ने भी खूब लाइमलाइट बटोरी थी. इस रोमांटिक थ्रिलर मूवी में सलमान खान के साथ लीड रोल में चांदनी नजर आई थीं. फिल्म के गाने और फिल्म की कहानी ऑडियंस को इतनी पसंद आई थी कि वो सलमान खान की इस फिल्म के खूब चर्चे हुए थे. सावन कुमार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सलमान खान और चांदनी के साथ-साथ प्राण और डैनी डेन्जोंगपा भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे. ये जियोहॉटस्टार पर उपलब्ध है.

साजन

सलमान खान के स्टारडम में साल 1991 में आई फिल्म 'साजन' ने चार चांद लगाए थे. इस फिल्म में माधुरी दीक्षित के साथ सलमान खान की जोड़ी पहली बार पर्दे पर देखने को मिली थी. फिल्म के गाने भी सुपरहिट साबित हुए थे. वहीं फिल्म में माधुरी दीक्षित और सलमान खान के साथ-साथ संजय दत्त भी लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: सलमान खान की ‘बैटल ऑफ गलवान’ फिल्म का टीजर किस दिन होगा रिलीज? सामने आया बड़ा अपडेट

हम आपके हैं कौन

'साजन' में हिट जोड़ी होने के बाद साल 1994 में आई 'हम आपके हैं कौन' में भी माधुरी दीक्षित और सलमान खान साथ नजर आए थे. इस रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म को ऑडियंस ने खूब पसंद किया था. सूरज बड़जात्या के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में माधुरी दीक्षित और सलमान खान के साथ-साथ मोहनीश बहल, रेणुका शहाणे, अनुपम खेर, आलोक नाथ और रीमा लागू भी मुख्य भूमिका में थे. ये फिल्म जी5 पर उपलब्ध है. 


Topics:

---विज्ञापन---