Salman Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं. बॉलीवुड में साइड रोल से शुरुआत करने वाले सलमान खान का बॉलीवुड के 'सिकंदर' हैं. अपने लुक्स और अपनी एक्टिंग से ऑडियंस के दिलों पर छाने वाले भाईजान 60 की उम्र में भी सिंगल हैं. एक्टर ने ताउम्र कभी शादी ही नहीं की. हालांकि एक्टर का नाम कई हसीनाओं के साथ जुड़ चुका है, लेकिन सलमान खान ने किसी से भी कभी शादी नहीं की. उनके फैंस को भी उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार है लेकिन सलमान खान अपने शादी ना करने वाले फैसले पर अटल हैं. चलिए आज हम आपको उन एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका नाम सलमान खान से जुड़ चुका है.
संगीता बिजलानी
80 और 90 के दशक में संगीता और सलमान खान के रिलेशनशिप के किस्से काफी मशहूर थे. खबरों के मुताबिक दोनों के रिश्ते की बात शादी तक पहुंच गई थी. वहीं एक इंटरव्यू में सलमान खान ने खुद ही खुलासा किया था कि संगीता और उनकी शादी के कार्ड तक छप गए थे, लेकिन पर्सनल कारणों से ये शादी नहीं हो सकी थी. भले ही शादी टूटी हो लेकिन दोनों आज भी काफी अच्छे दोस्त हैं और दोनों को साथ में पार्टी करते भी देखा जाता है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: सलमान खान के 60वें बर्थडे की तैयारी शुरू, एक दिन पहले पेंटर बने भाईजान; जानिए कहां होगी पार्टी
---विज्ञापन---
ऐश्वर्या राय
ऐश्वर्या राय के साथ तो सलमान खान का रिश्ता किसी से भी छुपा नहीं है. ये रिश्ता बॉलीवुड में काफी फेमस रहा है. एक टाइम था जब दोनों एक-दूसरे के साथ एक सीरियस रिलेशनशिप में थे. दोनों के रिश्ते की शुरुआत साल 1999 में आई 'हम दिल दे चुके' के सेट से हुई थी. लेकिन साल 2002 तक आते-आते दोनों का ब्रेकअप हो गया था. इसके बाद साल 2007 में ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन के साथ शादी कर ली थी.
कैटरीना कैफ
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के साथ भी सलमान खान का नाम जुड़ चुका है. कई फिल्मों में काम करने के बाद दोनों की जोड़ी ऑनस्क्रीन इतनी हिट हो गई थी कि ये जोड़ी ऑडियंस की फेवरेट बन गई थी. वहीं कैटरीना कैफ को स्टारडम भी सलमान खान की फिल्मों से ही मिला है. ऑनस्क्रीन के साथ-साथ ऑफ स्क्रीन भी दोनों की जोड़ी कमाल की थी. हालांकि दोनों ने कभी ऑफिशियल अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की.
सोमी अली
पाकिस्तान के कराची में पली सोमी अली को सलमान खान के ऊपर क्रश था. वहीं जब सोमी अली मुंबई में फिल्मों में काम करने के लिए आईं तो उस दौरान सलमान खान के साथ उनकी नजदीकियां बढ़ गई थी. खबरें हैं कि दोनों एक-दूसरे को डेट भी करने लगे थे. हालांकि ये रिश्ता भी ज्यादा चल नहीं पाया था. वहीं आज तक दोनों ने कभी अपने रिश्ते पर खुलकर बात नहीं की है.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के गॉडफादर हैं सलमान खान, इन 5 सितारों की चमकाई किस्मत; एक तो है हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस
इयूलिया वंतूर
रोमानियाई सिंगर और एक्ट्रेस इयूलिया वंतूर के साथ भी सलमान खान का नाम जुड़ चुका है. दोनों को कई बार साथ में पब्लिकली भी देखा गया है. वहीं इयूलिया के रिश्ते सलमान खान की फैमिली से काफी क्लोज भी हैं. हालांकि इयूलिया और सलमान खान ने अपने रिश्ते पर कभी ऑफिशियल मुहर नहीं लगाई. अभी भी दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है.