TrendingPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

Saif Ali Khan Attack Case में पकड़े संदिग्ध की हुई पहचान, जानें किस आधार पर अरेस्ट?

Saif Ali Khan Knife Attack Case: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान हमला मामले में पुलिस ने एक और संदिग्ध को अरेस्ट किया है। हालांकि, अभी उससे पूछताछ नहीं हुई है और मुंबई पुलिस दुर्ग पहुंच रही हैं। देखने वाली बात होगी कि मामले में क्या नया सामने आता है?

Saif Ali Khan
Saif Ali Khan Knife Attack Case: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान हमला मामले में पुलिस एक्शन मोड में है। पुलिस बेहद तेजी से इस केस की जांच कर रही है। वहीं, अब मामले में दूसरा संदिग्ध भी पकड़ा जा चुका है। हालांकि, अभी मुंबई पुलिस इस संदिग्ध से नहीं मिली है, लेकिन पुलिस रवाना हो चुकी है। इस बीच अब सवाल ये उठ रहा है कि आखिर कैसे पता लगा कि पकड़ा गया शख्स ही सैफ खान हमला मामले में संदिग्ध है? आइए जानते हैं...

कहां का है संदिग्ध?

दरअसल, सैफ अली खान पर हमले के मामले में दुर्ग रेलवे स्टेशन में आरपीएफ द्वारा पकड़े गए संदिग्ध आरोपी का नाम भी सामने आ गया है, जिस संदिग्ध को पुलिस ने पकड़ा है उसका नाम आकाश कैलाश कनौजिया है और वो मुंबई का रहने वाला है। इस मामले में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी एसके सिन्हा ने कहा कि मुंबई पुलिस के द्वारा शेयर किए गए फोटो और ट्रेस किया जा रहे हैं मोबाइल नंबर के आधार पर संदिग्ध आरोपी को रेलवे पुलिस ने पकड़ा है। [caption id="attachment_1032428" align="alignnone" ] Saif Ali Khan Knife Attack Case[/caption]

कल सुबह दुर्ग पहुंचेगी मुंबई पुलिस

बता दें कि मुंबई पुलिस संदिग्ध को लेने के लिए रवाना है चुकी है और कल सुबह दुर्ग पहुंचेगी। घटना के संबंध में अभी तक संदिग्ध से कोई पूछताछ नहीं की गई है। हालांकि, संदिग्ध आरोपी ने मुंबई से बिलासपुर जाने की जानकारी दी है, लेकिन उसके पास से कोई टिकट भी नहीं मिला है। ऐसे में अब पूछताछ में ही सारी बातों का खुलासा हो सकेगा। देखने वाली बात होगी कि अब मामले में क्या नया मोड़ आता है?

सैफ पर हुआ हमला

गौरतलब है कि 16 जनवरी की रात को सैफ अली खान के घर में एक चोर चोरी करने के लिए घुसा। हालांकि, उसने कुछ चोरी नहीं किया, लेकिन जब सैफ उसे पकड़ने लगे तो चोर ने सैफ पर ही चाकू से हमला कर दिया। इस वक्त सैफ अली खान अस्पताल में हैं और पहले से ठीक हैं और रिकवर कर रहे हैं। इस मामले में मुंबई पुलिस की जांच जारी है और अब इस दूसरे संदिग्ध से मुंबई पुलिस जल्दी ही पूछताछ करेगी।

करीना ने क्या कहा?

इस मामले में करीना कपूर का बयान भी सामने आया है। करीना ने कहा कि घटना के वक्त वो घर पर ही थीं और सैफ ने घर की सभी महिलाओं को 12वीं मंजिल पर भेज दिया था। हालांकि, जब वो 11वीं मंजिल पर आईं, तो उन्होंने देखा कि हमलावर सैफ पर वार कर रहा है। यह भी पढ़ें- Saif Ali Khan पर हमले का एक और संदिग्ध छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार, मुंबई लाने की तैयारी शुरू


Topics:

---विज्ञापन---