TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

Saif Ali Khan Attack: क्या लहूलुहान सैफ के संग था 8 साल का तैमूर? क्या कहते हैं डॉक्टर?

Saif Ali Khan Stabbing Case: अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद से पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को पकड़ा और पूछताछ की। पुलिस ने कहा कि इस आरोपी का सैफ पर हुए हमले के केस से कोई लेना-देना नहीं है।

Saif Ali Khan Stabbing Case
Saif Ali Khan Stabbing Case: अभिनेता सैफ अली खान के घर 16 जनवरी की रात को एक अज्ञात शख्स चोरी के इरादे से घुसा। कमाल की बात ये है कि चोर ने किसी भी कीमती सामान को हाथ नहीं लगाया। हालांकि, जब सैफ को इसके बारे में पता लगा, तो वो चोर को रोकने के लिए आगे आए और चोर ने सीधे सैफ पर हमला कर दिया। इस हमले में सैफ घायल हो गए और उन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। इस बीच लोग ये जानना चाहते हैं कि सैफ को किसने अस्पताल पहुंचाया। कुछ लोगों के मन में सवाल है कि क्या जब लहूलुहान हालत में एक्टर अस्पताल पहुंचे तो क्या उस समय तैमूर उनके साथ था? आइए जानते हैं पूरा मामला...

किसने एक्टर को अस्पताल पहुंचाया?

दरअसल, जैसे ही सैफ पर हमले की खबर आई, तो हर कोई हैरान रह गए। सभी को सैफ अली की चिंता सताने लगी। हालांकि, सैफ अभी खतरे से बाहर हैं और ठीक हो रहे हैं। इस बीच अगर उन्हें अस्पताल किसने पहुंचाया? इस पर चर्चा करें, तो लीलावती अस्पताल के डॉ. इराज उत्तमानी ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि जब सैफ अस्पताल आए थे, तो वही पहले शख्स थे जो एक्टर से मिले थे।

तैमूर भी सैफ के साथ

डॉक्टर ने कहा कि सैफ खून से लथपथ थे और अपने बच्चे तैमूर के साथ थे। इस दौरान सैफ किसी शेर की तरह अपने बच्चे का हाथ पकड़े चल रहे थे। सैफ अली एक रियल हीरो हैं। इसके साथ ही उन्होंने सैफ की हेल्थ पर अपडेट देते हुए कहा कि वो अभी पहले से बेहतर हैं और उन्हें आईसीयू से शिफ्ट कर दिया गया है। इतना ही इसके अलावा जिस ऑटो रिक्शा वाले ने एक्टर को अस्पताल पहुंचाया था, उसने भी एक्टर के साथ बच्चा होने की बात कही है।

ऑटो वाले ने क्या कहा?

जी हां, ऑटो रिक्शा ने वाले ने कहा कि जब सैफ गेट से बाहर आए थे, तो उस वक्त उनके साथ एक यंग मैन और एक छोटा बच्चा था। सैफ की हालत उस वक्त ठीक नहीं थी और वो खून से लथपथ थे। डॉक्टर और ऑटो रिक्शा वाले के बयान से साफ है कि जख्मी सैफ के साथ उनका बेटा तैमूर जरूर था। घटना के बाद सैफ अपने बेटे को साथ लेकर गए थे।

16 जनवरी की रात हुई दुर्घटना

गौरतलब है कि 16 जनवरी की रात सैफ अली खान के घर पर घटी इस दुर्घटना से पूरी फिल्म इंडस्ट्री पर असर पड़ा है। सभी सैफ को लेकर परेशान हैं और एक्टर की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। यह भी पढ़ें- Saif Ali Khan ने सर्जरी के बाद डॉक्टर से क्या पूछा? एक्टर को हुई दो चीजों की चिंता


Topics:

---विज्ञापन---