---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

24 की उम्र में एक्टिंग डेब्यू, कपूर फैमिली संग कनेक्शन, जानिए कैसी है छोटे नवाब की लव लाइफ?

Ibrahim Ali Khan Birthday: बॉलीवुड में शानदार एक्टिंग डेब्यू के लिए तैयार हैं सैफ अली खान के लाडले इब्राहिम अली खान। आज इब्राहिम अपना 24वां जन्मदिन मना रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ किस्सों को।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Mar 5, 2025 12:28
Ibrahim Ali Khan Birthday
Ibrahim Ali Khan Birthday

Ibrahim Ali Khan Birthday: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान आज अपना 24वां जन्मदिन मना रहे हैं। छोटे नवाब श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर संग अपनी फिल्म नादानियां के साथ ओटीटी डेब्यू के लिए तैयार हैं। दोनों की फिल्म 7 मार्च यानी शुक्रवार को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली हैं। चलिए आपको बताते हैं छोटे नवाब की जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्सों के बारे में।

इब्राहिम अली खान का आज बर्थडे

सैफ अली खान और उनकी पूर्व पत्नी अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान आज 5 मार्च को अपना 24वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका नाम भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के अगले सितारे के रूप में उभरकर सामने आ रहा है। इब्राहिम के बारे में चर्चा केवल उनके परिवार के कारण ही नहीं बल्कि उनके खुद के टैलेंट और उनकी पहली फिल्म के कारण भी हो रही है।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

पावरफुल परिवार से आते हैं इब्राहिम 

इब्राहिम अली खान का जन्म बॉलीवुड के दिग्गज परिवार में हुआ था। उनके पिता सैफ अली खान और मां अमृता सिंह, दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरे हैं। इब्राहिम की बहन सारा अली खान फिल्म इंडस्ट्री में एक सफल अभिनेत्री के तौर पर अपनी जगह बना चुकी हैं। सारा ने 2018 में ‘केदारनाथ’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था और दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई थी। इसके अलावा इब्राहिम की दादी शर्मिला टैगोर और बुआ सोहा अली खान भी बॉलीवुड की मशहूर हस्तियां रही हैं। इब्राहिम के फूफा जी कुणाल खेमू और सौतेली मां करीना कपूर खान भी फिल्म इंडस्ट्री के बड़े नामों में शुमार हैं।

इब्राहिम अली खान की फैन फॉलोइंग

इब्राहिम ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की। इसके बाद उन्होंने न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी में अभिनय की ट्रेनिंग ली। इब्राहिम ने अपना करियर फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले अच्छी तैयारी की है और उन्हें पर्दे पर अपनी पहचान बनाने का पूरा विश्वास था। फिल्मों में डेब्यू करने से पहले ही इब्राहिम अली खान की पॉपुलेरिटी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उनके इंस्टाग्राम पर अभी से 1.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

इब्राहिम और उनका निजी जीवन

इब्राहीम की निजी जिंदगी भी मीडिया में सुर्खियों में रही है। इससे पहले, उनके और पलक तिवारी के रिश्ते को लेकर खबरें आई थीं। पलक, अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी हैं और उन्होंने 2023 में फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में कदम रखा। इब्राहिम और पलक को अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाता था और उनके बीच गहरी दोस्ती की अफवाहें भी उड़ी थीं।

इब्राहीम की डेब्यू फिल्म ‘नादानियां’

इब्राहिम की पहली फिल्म ‘नादानियां’ इस हफ्ते रिलीज होने वाली है। ये एक रोमांटिक-ड्रामा फिल्म है, जिसमें इब्राहिम के साथ खुशी कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं। ये फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है और नेटफ्लिक्स पर 7 मार्च को रिलीज होगी। फिल्म में सनील शेट्टी, महिमा चौधरी, दीया मिर्ज़ा, जुगल हंसराज भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

इब्राहिम के लिए ये शुरुआत एक जरूरी कदम है। फिल्म के प्रति उनके उत्साह को देखना रोमांचक है। इसके अलावा, इब्राहिम ने दो और फिल्मों में भी साइन किया है। उनकी अगली फिल्म ‘सरजमीन’ है, जिसमें वो काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ नजर आएंगे। ये फिल्म करण जौहर द्वारा प्रोड्यूस की जा रही है। इब्राहिम के लिए ये समय निश्चित रूप से बहुत ही रोमांचक है और उनकी आगामी फिल्मों के लिए फैंस की उम्मीदें भी काफी बढ़ गई हैं।

यह भी पढ़ें: ‘लोग कुछ भी कहते रहें…’, Rozlyn Khan के आरोपों पर Hina Khan ने फिर किया जवाबी हमला

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Mar 05, 2025 12:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें