TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Saif Ali Khan के हमलावर पर एक और बड़ा खुलासा, चाकू का तीसरा हिस्सा भी लगा पुलिस के हाथ

Saif Ali Khan Knife Attack Case: सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस को चाकू का तीसरा हिस्सा भी मिल गया है, साथ ही आरोपी को लेकर भी एक और खुलासा हुआ है।

Saif Ali Khan Knife Attack Case
Saif Ali Khan Knife Attack Case: मुंबई में बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने एक और अहम सबूत बरामद किया है। हमलावर मोहम्मद शरीफुल द्वारा इस्तेमाल किए गए चाकू का तीसरा टुकड़ा बांद्रा झील के पास से बरामद किया गया है। पुलिस ने ये टुकड़ा घटनास्थल से लगभग 7 किलोमीटर दूर, एक ट्रेंच में खोजा। ये सुराग पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी माना जा रहा है, क्योंकि ये एक हाई प्रोफाइल केस है जिसमें लगातार आरोपी को ट्रैक किया जा रहा था।

कहां से मिले चाकू के तीनों टुकड़े?

पुलिस के मुताबिक, सैफ अली खान पर हमला करने के लिए इस्तेमाल किए गए चाकू का पहला हिस्सा सैफ की रीढ़ में घुस गया था, जिसे डॉक्टरों ने सफल सर्जरी के दौरान निकाला था। इसके बाद पुलिस को इस चाकू का दूसरा टुकड़ा सैफ अली खान के घर से बरामद हुआ था। अब तीसरा टुकड़ा बांद्रा झील के पास से मिला है, जहां पुलिस ने आरोपी के साथ सघन खोजबीन की थी। ये टुकड़ा उसी ट्रेंच में पाया गया, जिसमें पुलिस को पहले से कुछ संदिग्ध चीजें मिल चुकी थीं।

आरोपी ने कैसे बदला था अपना हुलिया?

पुलिस की जांच में एक और चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। हमलावर ने सैफ पर हमला करने के बाद अपनी पहचान छिपाने के लिए अपने बाल कटवाए थे। मुंबई के वर्ली कोलीवाड़ा स्थित एक सैलून में उसने बाल कटवाए थे, ताकि वो किसी के शक के घेरे में न आए। पुलिस ने इस सैलून के सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ले ली है, जिससे आरोपी की हर हरकत का पता चल पाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी ने घटना के कुछ घंटे बाद ही सैलून में अपनी हुलिया बदलने की कोशिश की थी।

पुलिस की जांच और आरोपी का खुलासा

मुंबई पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। पुलिस को पता चला है कि आरोपी ने सैफ अली खान की बिल्डिंग में चोरी करने के इरादे से घुसने की कोशिश की थी। उसने कंपाउंड की दीवार फांदकर अंदर दाखिल होने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा गार्ड को सोते हुए देख आरोपी को सैफ के घर में घुसने का मौका मिल गया। पुलिस ने आरोपी की बांग्लादेशी नागरिक के रूप में पहचान की है और उसके खिलाफ सभी सबूत जुटाए जा रहे हैं।

पुलिस की तफ्तीश में तेजी

अब जबकि पुलिस को कई अहम सुराग मिल चुके हैं, वो आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तेज जांच के निर्देश दिए हैं, ताकि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके और सैफ अली खान को न्याय मिल सके। इस हमले ने ना सिर्फ बॉलीवुड, बल्कि आम जनता को भी चौंका दिया है। पुलिस की लगातार हो रही कार्रवाई से उम्मीद जताई जा रही है कि जल्दी ही पूरा मामला सुलझ जाएगा। यह भी पढ़ें: 5 साल में क्यों गिरा सक्सेस रेशो, Akshay Kumar ने क्या बताई वजह?


Topics:

---विज्ञापन---