Saif Ali Khan Knife Attack Case: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान हमला मामले में हर रोज नए अपडेट सामने आ रहे हैं। पुलिस इस केस की जांच कर रही है और जितना इस मामले को सुलझाने की कोशिश की जा रही है ये उतना ही उलझता जा रहा है। वहीं, अब इस मामले में मुंबई पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को मुंबई पुलिस अधिकारी परमजीत सिंह दहिया ने संबोधित किया है उन्होंने इस केस से जुड़े तमाम सवालों के जवाब दिए हैं।
पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा?
मामले में जानकारी देते हुए मुंबई पुलिस अधिकारी परमजीत सिंह दहिया ने कहा कि इस केस की जांच में अब तक पुलिस को आरोपी के खिलाफ भरपूर सबूत मिले हैं। उन्होंने कहा कि फिंगर प्रिंट्स को लेकर जो भी डाउट है, हम उसे दूर करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक फिंगर प्रिंट्स की ऑफिशियल रिपोर्ट भी हमें नहीं मिली है।
फेस का रिकॉग्निशन नहीं किया- पुलिस
परमजीत सिंह दहिया ने कहा कि हमें आरोपी के खिलाफ ओरल, टेक्निकल, फिजिकल सभी तरह के सबूत मिले हैं। आरोपी जिन जिन लोगों के सम्पर्क में था , उनसे भी पूछताछ की जा रही है और ये जांच का ही हिस्सा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अभी फेस का रिकॉग्निशन नहीं किया है और हम फेस का रिकॉग्निशन एक्स्प्लोर करेंगे।
हमने सही आरोपी पकड़ा है- पुलिस
इतना ही नहीं बल्कि पुलिस अधिकारी ने ये भी बताया कि फिंगर प्रिंट्स के सैंपल सीआईडी (CID) के पास भेजा गया है और हमने जिस आरोपी को अरेस्ट किया है वो सही आरोपी है। किसी भी आरोपी को पकड़ने से पहले हर तरह के सबूत इकट्ठा किए जाते हैं फिर चाहे वो फिजिकल, ओरल, टेक्निकल सबूत क्यों ना हो? अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने पुलिस को किसी भी तरह से भ्रमित नहीं किया है।
सैफ से कोई संपर्क नहीं किया- पुलिस
इसके अलावा परमजीत सिंह दहिया ने कहा कि अभी सैफ पुलिस ने सैफ से कोई संपर्क नहीं किया है और उन्हें लीलावती अस्पताल से फोन आया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी बांग्लादेश से आने के बाद कोलकाता आया था और वहां वो आने के बाद किस-किस से मिला? इसकी पूछताछ करने के लिए पुलिस कोलकाता गई है। गौरतलब है कि 16 जनवरी की रात को सैफ पर हमला हुआ था, जिसमें वो घायल हो गए थे।
यह भी पढ़ें- Salman Khan से लिंक की वजह से नहीं हुई Baba Siddique की हत्या, बेटे Zeeshan ने किया खुलासा