TrendingNew YearPollutionimd weather forecast

---विज्ञापन---

Saif Ali Khan पर हमले की जांच करेंगे एनकाउंटर स्पेशलिस्ट, अब तक जांच में क्या कुछ आया सामने?

Saif Ali Khan Knife Attack Case: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर अज्ञात शख्स द्वारा चाकू से हमले के बाद अब मुंबई क्राइम ब्रांच की टीमें मामले की जांच में जुट गई है।

Saif Ali Khan Knife Attack Case:
Saif Ali Khan Knife Attack Case: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर पर देर रात अंजान शख्स ने चोरी के इरादे से एंट्री की। रात करीब 2 बजे अज्ञात शख्स सैफ-करीना के बांद्रा वाले घर में घुसता है और चोरी करने की कोशिश करता है। जैसे ही सैफ को इस बात की भनक लगती है वो इसे पकड़ने की कोशिश करते हैं। इसी बीच दोनों में हाथापाई हो जाती है और इसी चक्कर में शख्स सैफ पर धारदार हथियार से 6 बार वार कर देता है। सैफ अली खान को तुरंत मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी सर्जरी सक्सेसफुली पूरी हो गई है। इसी बीच इस मामले की जांच की जिम्मेदारी एनकाउंटर स्पेशलिस्ट को दी गई है। चलिए आपको बताते हैं इस मामले में अब तक पुलिस की जांच में क्या कुछ सामने आया है।

सैफ पर हमले मामले में जुटी मुंबई क्राइम ब्रांच

इस मामले की जांच पड़ताल में पुलिस तेजी से लग गई है। मुंबई क्राइम ब्रांच ने सैफ अली खान के हमलावर का पता लगाने के लिए जांच तेज कर दी है। वहीं क्राइम ब्रांच की 8 टीमें जांच में जुटी हैं। इसके अलावा एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक को भी जांच टीम का हिस्सा बनाया गया है। बांद्रा पुलिस स्टेशन ने हमलावरों की तलाश के लिए सात टीमें बनाई हैं, वहीं हमलावरों की तलाश में मुंबई पुलिस की कुल 15 टीम लगी हैं।

स्निफर डॉग्स को भी किया गया तैनात

सैफ अली खान पर चाकू से हमले के बाद अभिनेता के परिवार के साथ रहने वाली इमारत के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और स्निफर डॉग्स को भी तैनात किया गया है। ये हमला सैफ अली खान को छह गहरे घावों के साथ गंभीर रूप से घायल कर गया था। पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर इमारत के आसपास चौकसी बढ़ा दी है, ताकि किसी भी संभावित खतरे से निपटा जा सके।

सैफ की टीम की ओर से आया बयान

हमले के कुछ घंटे बाद सैफ अली खान की टीम ने एक बयान जारी किया जिसमें बताया गया कि अभिनेता इस हमले में घायल हुए हैं, लेकिन उनकी परिवारवाले सुरक्षित हैं। टीम ने मीडिया और फैंस से धैर्य बनाए रखने की अपील की है। यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan Medical Bulletin: रीढ़ की हड्डी, गर्दन, बांह पर जख्म, सर्जरी हुई पूरी, ICU में जल्द शिफ्ट होंगे सैफ


Topics:

---विज्ञापन---