वहीं शहजाद के पिता रुहुल अमीन ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे शख्स के बाल लंबे हैं, जबकि उनके बेटे शरीफुल के बाल हमेशा छोटे रहते थे, जैसा कि एक आर्मी स्टाइल के बाल होते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि शरीफुल आमतौर पर बाइक-रिक्शा चलाने का काम करता था और घर में रहकर अपनी परिवार की मदद करता था। अमीन के मुताबिक, फुटेज में जो व्यक्ति दिखा, वो उनके बेटे जैसा नहीं दिखता है।
यह भी पढ़ें:
Karanveer Mehra को थी ये खतरनाक बीमारी, इंटरव्यू में बड़े खुलासे, मां को कहा शुक्रिया