Saif Ali Khan Attack Case: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद से ही एक्टर सुर्खियों में चल रहे हैं। इस मामले में पुलिस की जांच जारी है और तरह-तरह की नई बातें सामने आ रही हैं। इस बीच अब सैफ अली खान ने सर्जरी के बाद डॉक्टर से क्या पूछा? इसको लेकर चर्चा हो रही है। आइए जानते हैं कि वो कौन-सी दो चीजें हैं, जिनको लेकर सैफ टेंशन में थे और उन्होंने सबसे पहले डॉक्टर से वही पूछा?
16 जनवरी की रात की घटना
गौरतलब है कि सैफ अली खान के घर में 16 जनवरी की रात को एक अज्ञात शख्स घुस गया था। हालांकि, इस चोर ने किसी भी कीमती सामान को हाथ नहीं लगाया बल्कि जब सैफ ने उसे रोकने की कोशिश की तो चोर ने सैफ पर ही चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में सैफ जख्मी हो गए और उन्हें कई चोटें आई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया।
सैफ ने क्या सवाल किए?
अस्पताल जाने के बाद सैफ को जरूरत से हिसाब से ट्रीटमेंट दिया गया और उनकी सर्जरी की गई। रिपोर्ट्स की मानें तो सर्जरी के बाद सैफ ने सबसे पहले डॉक्टर से दो सवाल किए। दरअसल, आज तक की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सैफ ने सर्जरी के बाद दो सवाल पूछे, जिनमें पहला सवाल सैफ ने पूछा कि क्या वो फिर से शूटिंग कर पाएंगे? वहीं, एक्टर ने दूसरा सवाल किया कि क्या वो जिम जा पाएंगे?
जल्दी डिस्चार्ज हो जाएंगे सैफ
लीलावती अस्पताल के न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे ने कहा कि हम उनकी सेहत में हो रहे सुधार को वॉच कर रहे हैं। सैफ हमारी उम्मीद से ज्यादा जल्दी रिकवर कर रहे हैं, जो अच्छी बात है। डॉक्टर का कहना है कि हमने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। उन्होंने आगे कहा कि अगर वो कंफर्टेबल हैं, तो हम दो से तीन दिन में ही उन्हें डिस्चार्ज कर देंगे।
करीना ने क्या कहा?
सैफ पर हुए हमले पर हाल ही में करीना कपूर का बयान भी सामने आया था। करीना ने पुलिस को बताया कि चोर ने घर में रखे किसी भी कीमती सामान को हाथ नहीं लगाया। सैफ ने अकेले ही उसका सामना किया और हमलावर बेहद गुस्से में था और लगातार सैफ पर वार कर रहा है। करीना ने बताया मैं जब 12वीं मंजिल से 11वीं पर आई और देखा तो उस वक्त सैफ हमलावर से लड़ रहे थे। हालांकि, सैफ ने सभी महिलाओं को 12वीं मंजिल पर भेज दिया था और अकेले ही उसका सामना किया।
यह भी पढ़ें- Aman Jaiswal Dies: धरतीपुत्र नंदिनी से मशहूर हुए एक्टर की हादसे में मौत, बेसुध हुए पिता