TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

टीवी के साई बाबा सुधीर दलवी का खर्चा उठाएगा शिरडी संस्थान, कोर्ट ने दी मंजूरी, मिलेगी 11 लाख की मदद

Sai Baba Fame Sudhir Dalvi: टीवी के फेमस एक्टर सुधीर दलवी इन दिनों स्वास्थ्य संबंधि समस्याओं को लेकर चर्चा में हैं. ऐसे में अब उनकी मदद के लिए शिरडी संस्थान ने हाथ आगे बढ़ाया है. उन्हें 11 लाख की मदद दी जाएगी.

टीवी के साई बाबा सुधीर दलवी का खर्चा उठाएगा शिरडी संस्थान (File Photo)

Sai Baba Fame Sudhir Dalvi: टीवी पर साई बाबा का रोल प्ले करने वाले एक्टर सुधीर दलवी पिछले काफी समय से अपनी हेल्थ समस्याओं को लेकर चर्चा में हैं. वह बुरे दौर से गुजर रहे हैं और उन्हें सेप्सिस इंफेक्शन है. उनके इलाज के लिए परिवार की ओर से आर्थिक मदद की मांग की थी. ऐसे में अब राहत भरी खबर सामने आ रही है कि उनकी मदद के लिए शिरडी संस्थान आगे आया है. बॉम्बे हाई कोर्ट ने इसके लिए मंजूरी भी दे दी है.

बॉम्बे हाई कोर्ट की औरंगाबाद बेंच ने सुधीर दलवी को आर्थिक मदद देने की मंजूरी दी है. टीवी एक्टर सुधीर दलवी इन दिनों बुरी मेडिकल कंडीशन से जूझ रहे हैं. उनके पास इलाज के लिए पैसे नहीं हैं. उन्होंने दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार की फिल्म 'शिरडी के साई बाबा' में साई बाबा का किरदार प्ले किया था. इससे वह घर-घर में फेमस हो गए थे. उनका काम और साई बाबा का किरदार लोगों को काफी भाया था. लोग उन्हें सच में साई बाबा समझकर पूजने लगे थे.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Dharmendra के अस्थि विसर्जन के लिए घाट पर नहीं गए थे सनी-बॉबी देओल, पोते करण ने किया था क्रियाकर्म

---विज्ञापन---

सुधीर दलवी को मिलेगी 11 लाख की मदद

बॉम्बे हाई कोर्ट की ओर से शिरडी संस्थान को सुधीर दलवी की मदद के लिए 11 लाख की मदद की परमिशन दी गई है. संस्थान की ओर से उनकी मदद के लिए कोर्ट में एप्लीकेशन दी गई थी. क्योंकि हाई कोर्ट की ओर से आदेश दिया गया था कि संस्थान को खर्चों के लिए हाई कोर्ट से इजाजत लेनी होगी. इस मामले पर संस्थान के वकील अनिल एस बजाज ने बताया कि कोर्ट द्वारा गठित एड-हॉक कमेटी ने 86 साल के सुधीर को आर्थिक मदद देने का फैसला किया है. बजाज ने बताया कि सुधीर को साई बाबा के रोल के लिए देशभर में जाना जाता है. वह मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती थे. संस्थान को मदद के लिए उनकी ओर से 30 अक्टूबर 2025 को लेटर मिला था, जिसमें 15 लाख की मदद मांगी गई थी.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के वो सितारे जिनकी मरने से पहले उड़ी मौत की अफवाह, फिर 2025 में दुनिया को कहा अलविदा

क्या बोला बॉम्बे हाई कोर्ट?

बॉम्बे हाई कोर्ट में इस मामले की सुनवाई जस्टिस विभा कंकनवाड़ी और हितेन वेनेगांवकर की बेंच ने की और उन्होंने इस पर सुनवाई के दौरान संस्थान से डॉक्यूमेंट्स के साथ नया एफिडेविट फाइल करने के लिए कहा था, जिसमें मेंशन किया गया हो कि क्या सुधीर हॉस्पिटल के बिल चुकाने में असमर्थ हैं और उनकी फाइनेंशियल कंडीशन क्या है? कोर्ट ने ये भी कहा कि कुछ ऐसे डॉक्यूमेंट्स भी पेश किए जाएं, जिससे पता चले कि सुधीर का क्या इलाज किया गया था. इसके बाद संस्थान की ओर से सुधीर की पत्नी की तरफ से उनकी बीमारी को लेकर एक्सप्लेनेशन सौंपा जाए, जिसमें बताया गया कि सुधीर बिस्तर पर हैं. उनके घर पर दो केयर टेकर और एक फिजियोथेरेपिस्ट की मदद से देखभाल की जा रही है.

1 से डेढ़ साल में सुधीर दलवी की हालत में होगा सुधार

इतना ही नहीं, इस मामले में ये भी बताया गया कि उनकी हालत में सुधार 1 से डेढ़ साल में होगा. बेंच ने इस दस्तावेजों को देखने के बाद ही माना कि सुधीर दलवी की फाइनेंशियल मदद की जरूरत है. इसके बाद कोर्ट की ओर से संस्थान को मंजूर दे दी गई. फैंस उनके जल्द से ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: 40 करोड़ की वो फिल्म जिसने कमाए 350 करोड़, बड़ी-बड़ी मूवीज को पछाड़ बनी साल की ब्लॉकबस्टर!

'रामायण' में भी काम कर चुके हैं सुधीर दलवी

एक्टर सुधीर दलवी का टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में काफी योगदान रहा. उन्होंने शिरडी के साई बाबा के अलावा सीरियल 'रामायण' में भी काम किया है. इसमें वह ऋषि वशिष्ठ के रोल में दिखे थे. इतना ही नहीं, वो टीवी शोज 'विष्णु पुराण', 'बुनियाद', 'जुनून' और 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में भी काम कर चुके हैं.


Topics:

---विज्ञापन---