Sagarika Ghatge Love Story: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस सागरिका घटगे ने 'हॉकी प्लेयर' की भूमिका निभाई और खूब नाम कमाया, लेकिन असल जिंदगी में भी अपना दिल एक दिग्गज क्रिकेटर को दे बैठीं. हम बात कर रहे हैं फिल्म 'चक दे! इंडिया' फेम एक्ट्रेस सागरिका घटगे और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान की. इन दोनों की प्रेम कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है. आइए जानते हैं.
रील लाइफ की खिलाड़ी और रियल लाइफ का क्रिकेटर
सागरिका घटगे को आज भी लोग फिल्म 'चक दे! इंडिया' की प्रीति सबरवाल के रूप में याद करते हैं. फिल्म में उन्होंने एक ऐसी हॉकी खिलाड़ी का किरदार निभाया था, जिसका मंगेतर एक क्रिकेटर होता है और वह उसके खेल को गंभीरता से नहीं लेता. मगर सागरिका को क्या पता था कि खुद खिलाड़ी का रोल निभाते निभाते क्रिकेटर से प्यार भी कर बैठेंगी.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: वो पॉपुलर रियलिटी शो, जिसके पूरे हुए 19 सीजन, फिर भी ओटीटी पर कर रहा ट्रेंड
---विज्ञापन---
पहली मुलाकात और दोस्ती
जहीर और सागरिका की मुलाकात कुछ कॉमन दोस्तों के जरिए हुई थी. शुरुआत में दोनों के बीच दोस्ती हुई. जहीर स्वभाव से काफी शांत हैं और सागरिका भी अपनी निजी जिंदगी को लाइमलाइट से दूर रखना पसंद करती थीं. यही वजह थी कि लंबे समय तक किसी को इनके रिश्ते की भनक तक नहीं लगी. मगर ये दोनों एक दूसरे से बेहद करीब आ चुके थे. बता दें कि इन दोनों को पहली बार सार्वजनिक रूप से युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी में एक साथ देखा गया था, जिसके बाद इनके अफेयर की चर्चाएं तेज हो गईं.
धर्म की दीवार तोड़कर रचाई शादी
सागरिका और जहीर के रिश्ते में सबसे बड़ी चुनौती अलग-अलग धर्म का होना मानी जा रही थी. सागरिका एक हिंदू (मराठी शाही परिवार) से ताल्लुक रखती हैं, वहीं जहीर खान मुस्लिम हैं. लेकिन इनके प्यार के बीच धर्म कभी दीवार नहीं बना. दोनों के परिवारों ने इस रिश्ते को खुशी-खुशी स्वीकार किया. सागरिका ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जहीर को देखते ही उनके घरवाले उन्हें पसंद करने लगे थे. साल 2017 में इस जोड़े ने बेहद सादगी के साथ कोर्ट मैरिज की और फिर एक ग्रैंड रिसेप्शन दिया, जिसमें क्रिकेट और बॉलीवुड जगत की तमाम बड़ी हस्तियां शामिल हुईं.
यह भी पढ़ें: 61 साल की वो एक्ट्रेस, जो शादी के 31 साल बाद भी हैं बेऔलाद; फिल्मी है पति संग लव स्टोरी
सादगी और खुशहाल जीवन
आज जहीर और सागरिका अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश हैं. यह कपल अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी वेकेशन और खास पलों की तस्वीरें साझा करता रहता है. उनकी जोड़ी यह संदेश देती है कि अगर प्यार सच्चा हो और एक-दूसरे के प्रति सम्मान हो, तो धर्म या समाज की कोई भी दीवार आपके रिश्ते को कमजोर नहीं कर सकती.
यह भी पढ़ें: 8 एपिसोड्स की कोर्ट रूम ड्रामा सीरीज, जो नेटफ्लिक्स पर बनी टॉप ट्रेंडिंग; लॉजिक संग मिलेगा कॉमेडी का डोज!