रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मैच से पहले क्रिकेटर विराट कोहली और जहीर खान ने क्रिकेट ग्राउंड में कुछ पल रुककर बातचीत की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को एलएसजी ने एक्स पर शेयर किया है जिसमें जहीर खान अपने न्यूबॉर्न बेटे की फोटो विराट कोहली को दिखाते हुए नजर आए। वहीं बेटे की फोटो देखने के बाद विराट कोहली ने जो कहा वह अब वायरल हो रहा है। यह मनमोहक वीडियो फैंस को पसंद आ रहा है।
फोटो देखने के बाद क्या बोले विराट?
वीडियो की शुरुआत में विराट कोहली और जहीर खान एक दूसरे का गर्मजोशी से अभिवादन करते हैं। इसके बाद जहीर अपने मोबाइल फोन में बेटे फतेह सिंह खान की फोटो निकालते हैं और विराट कोहली को दिखाते हैं। फोटो देखने के बाद विराट पूछते हैं कि 'किस पर गया है?' इस पर जहीर कहते हैं, 'मिक्स' तभी विराट कोहली के चेहरे पर स्माइल आ जाती है।
यह भी पढ़ें: Dipika Kakar की अब तक नहीं हुई सर्जरी, अस्पताल से आईं घर; Shoaib Ibrahim ने दिया हेल्थ अपडेट
2011 में विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा
विराट कोहली आगे कहते हैं, 'उसकी आंखें बिल्कुल आपकी तरह हैं।' इसके बाद दोनों कुछ सेकंड तक बात करते हैं। उन्हें हंसी-मजाक करते हुए देखा जाता है। देखते ही देखते दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फैंस भी इसे देखने के बाद गदगद हैं। जाहिर है कि विराट कोहली और जहीर खान दोनों 2011 में भारत विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे।
कपल ने दिखाई थी बेटे की तस्वीर
बता दें कि पिछले महीने ही एक्ट्रेस सागरिका घाटगे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने न्यूबॉर्न बेबी को दुनिया से रूबरू करवाया था। इस पोस्ट को जहीर खान ने भी शेयर किया था। फोटो में जहीर और सागरिका दोनों अपने बेटे को प्यार से देखते हुए दिखाई दिए थे। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया था, 'प्यार, कृतज्ञता और दिव्य आशीर्वाद के साथ, हम अपने प्यारे छोटे बेटे, फतेह सिंह खान का वेलकम करते हैं।